कोरोना की जंग जीतकर 10 दिन बाद घर पहुंची महिला, कुछ इस तरह हुआ उसका वेलकम कि छलक पड़े खुशी के आंसू

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रही है। वहीं भारत में  33 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में जब एक महिला मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंची तो उसका कुछ इस तरह से स्वागत हुआ कि वह देखती रह गई।
 

सूरत (गुजरात). पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रही है। देश में कोरोना इस महामारी के पीड़ितों की संख्या 1200 हो गई है। जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 110 लोग ठीक भी हो चुके हैं। गुजरात में जब एक महिला मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंची तो उसका कुछ इस तरह से स्वागत हुआ कि वह देखती रह गई।

घंटी-शंख बजाकर हुआ वेलकम
दरअसल, सोमवार के दिन अहमदाबाद की एक महिला कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को मात देकर अपने घर पहुंची थी। लेकिन उसके पहुंचे ही उसके घरवालों और आसपास के लोगों ने तालियां और घंटी-शंख बजाकर वेलकम किया तो वह शॉक्ड थी। आलम यह था कि उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उसने कहा मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि में अपने घर हूं।

Latest Videos

10 दिनों से आइसोलेशन में थी महिला
बता दें कि इस महिला का अहमदाबाद के एसजीबी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह यहां पिछले 10 दिनों से आइसोलेशन में थीं। वह कुछ दिन पहले फिनलैंड गई थीं। जब उसकी जांच हुई तो वो पॉजिटिव पाई गईं थी। हालांकि अब वह बिल्कुल ठीक हो गई है।

घर से दूर रहने का समझ आया मतलब
महिला ने मीडिया  से बात करते हुए बताया-अब घर में रहने का मतलब समझ में आ रहा है। उन्होंने कहा- कोरोना की पहचान के लिए किया जाने वाला टेस्ट काफी दर्द भरा होता है। लेकिन यह अच्छा है कि मुझ पर कोरोना का ज्यादा असर नहीं हुआ।

गुजरात में 6 लोगों की हो चुकी है मौत
गुजरात में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो चुकी है। जबकि इससे 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अहमदाबाद में 3 और सूरत और भावनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें