कोरोना के खौफ में एक युवक ने की आत्महत्या, पॉजिटिव आते ही अस्पताल की 5वीं मंजिल से लगा दी छलांग

भारत में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां संक्रमित युवक ने महामारी की दहशत में आकर मौत के गले लगा लिया। चौंकाने वाली यह घटना बेंगलुरु के एक अस्पताल में हुई।

बेंगलुरु (कर्नाटक). भारत में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां संक्रमित युवक ने महामारी की दहशत में आकर मौत के गले लगा लिया। 

पॉजिटिव आते ही पांचवी मंजिल से कूदा
दरअसल, शॉक्ड कर देने वाली यह घटना बेंगलुरु के एक अस्पताल में रविवार के दिन सामने आई। जहां एक 50 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना लक्षणों के बाद हॉस्पिटल की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

Latest Videos

इस वजह से मरीज ने उठाया यह कदम
डॉक्टरों के मुताबिक, मृतक को सांस लेने में दिक्कत थी, जहां उसको बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल के ट्रॉमा वॉर्ड में भर्ती कराया गया। मरीज का  कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन, जब उसको पता चला कि वह भी पॉजिटिव है तो यह बात वह सहन नहीं कर पाया और कुछ देर बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। 

500 पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, इतने लोग तोड़ चुके दम 
बता दें कि अब तक कर्नाटक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 पार पहुंच चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 188 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun