भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुजारा भगवान कृष्ण के पिता वासुदेव बने हुए हैं और उनकी पत्नी पूजा देवकी के रुप में नजर आ रही हैं।
राजकोट (गुजरात). भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुजारा भगवान कृष्ण के पिता वासुदेव बने हुए हैं और उनकी पत्नी पूजा देवकी के रुप में नजर आ रही हैं। यह वीडियो राजकोट जिले में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान बनाया गया है।
पुजारा ने पत्नी के साथ खेला गरबा
दरअसल राजकोट जिले के गोंडल में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। इस कथा के वाचक हैं रमेश भाई ओझा। यह वीडियो 8 सितंबर का जिस दिन कथा में भगवान कृष्ण का जन्म होता है। उसी दौरान पत्नी-पत्नी ने वासुदेव और देवकी का रुप रखा था। पुजारा ने सिर पर टोकनी उठा रखी थी, फिर पत्नी के साथ रास-गरबा भी खेला।
देश-विदेश के भक्त भी शामिल हुए
इस दौरान पूज्य हरिचरण दास जी महराज के देश-विदेश में बसे भक्त भी शामिल हुए। इस कथा में चेतेश्वर पुजारा और उनके पिता अरविंद पुजारा ने व्यासपीठ पर विराजमान रमेश भाई ओझा की आरती उतारी। इस कथा में हास्य कलाकार सांईराम दवे भी शामिल हुए।