
नई दिल्ली: केंद्र ने विलय किए गए दो केंद्रशासित क्षेत्रों-दमन दीव और दादरा नगर हवेली का मुख्यालय दमन को बनाए जाने को बुधवार को मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी), मूल्यवर्धित कर (वैट) और राज्य उत्पाद शुल्क से जुड़े कानून और नियमों में संशोधन या विस्तार या निरस्तीकरण को भी स्वीकृति प्रदान कर दी।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किए गए। इसमें कहा गया कि इससे जीएसटी, वैट और राज्य उत्पाद शुल्क से जुड़े कानूनों में अधिक समानता आएगी तथा बकाया वसूली सहित लेवी और जीएसटी, वैट, राज्य उत्पाद शुल्क के संग्रह में किसी कानूनी अड़चन से बचा सकेगा।
कानूनों में आएगी समानता
बयान के अनुसार संशोधनों से न सिर्फ कर कानूनों में समानता आएगी, बल्कि कानूनी प्रणाली मजबूत भी होगी। इसमें कहा गया कि दो केंद्रशासित क्षेत्रों के विलय के मद्देनजर दमन को केंद्रशासित क्षेत्र दादरा नगर हवेली और दमन दीव का मुख्यालय बनाया गया है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.