विलय किए गए इन दो केंद्रशासित क्षेत्रों का मुख्यालय होगा दमन, मिल गई मंजूरी

केंद्र ने विलय किए गए दो केंद्रशासित क्षेत्रों-दमन दीव और दादरा नगर हवेली का मुख्यालय दमन को बनाए जाने को बुधवार को मंजूरी दे दी
 

नई दिल्ली: केंद्र ने विलय किए गए दो केंद्रशासित क्षेत्रों-दमन दीव और दादरा नगर हवेली का मुख्यालय दमन को बनाए जाने को बुधवार को मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी), मूल्यवर्धित कर (वैट) और राज्य उत्पाद शुल्क से जुड़े कानून और नियमों में संशोधन या विस्तार या निरस्तीकरण को भी स्वीकृति प्रदान कर दी।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किए गए। इसमें कहा गया कि इससे जीएसटी, वैट और राज्य उत्पाद शुल्क से जुड़े कानूनों में अधिक समानता आएगी तथा बकाया वसूली सहित लेवी और जीएसटी, वैट, राज्य उत्पाद शुल्क के संग्रह में किसी कानूनी अड़चन से बचा सकेगा।

Latest Videos

कानूनों में आएगी समानता 

बयान के अनुसार संशोधनों से न सिर्फ कर कानूनों में समानता आएगी, बल्कि कानूनी प्रणाली मजबूत भी होगी। इसमें कहा गया कि दो केंद्रशासित क्षेत्रों के विलय के मद्देनजर दमन को केंद्रशासित क्षेत्र दादरा नगर हवेली और दमन दीव का मुख्यालय बनाया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi