प्लीज बचा लो' कहते ही थम गईं सांसें, चश्मदीद बोला-जिंदगीभर नहीं भूल सकता यह मौत का मंजर


दिल्ली अनाज मंडी अग्निकांड हादसे के चश्मदीद दिल्ली  यूनिवर्सिटी के 19 वर्षीय छात्र अरशद शेख ने बताया मैं उस मौत के मंजर को कभी नहीं भूल पाऊंगा। एक युवक मेरे सामने यह कहते-कहते मर गया कि कोई मुझको बचा लो' मेरी एक साल पहले शादी हुई है। मैं मरना नहीं चाहता।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2019 1:47 PM IST / Updated: Dec 09 2019, 07:24 PM IST

दिल्ली. सोमवार सुबह देश की राजधानी दिल्ली की अनाज मंडी में हुए अग्निकांड में 43 जिंदगियां मौत के मुंह में समा गईं। इस दर्दनाक हादसे को कोई नहीं भूल पाएगा। वहीं एक चश्मदीद ने कहा-जब मैं इस घटनास्थल पर पहुंचा तो कई लोग बुरे तरीके से चीख रहे थे। एक युवक बार-बार यही कह रहा था प्लीज मुझे बचा लीजिए मेरी एक साल पहले ही शादी हुई है।

मेरी एक साल पहले ही शादी हुई है, मुझे बचा लो'
दिल्ली  यूनिवर्सिटी के 19 वर्षीय छात्र अरशद शेख ने कहा-मैं जिंदगीभर इस मौत के मंजर को कभी नहीं भूल पाऊंगा। हर तरफ धुआं ही धुआं था और वहां से एक ही अवाज आ रही थी हमें बचा लो' हम मर जाएंगे। अरशद ने बताय वहीं एक शख्स यह कहते हुए चीख रहा था। मेरी एक साल पहले ही शादी हुई है। मैं मरना नहीं चाहता, प्लीज कोई तो मुझे बचा लो। लेकिन कुछ देर बाद देखा तो वह दम तोड़ चुका था। 

Latest Videos

मारे गए लोग अधिकतर बिहार के थे
इस अग्निकांड में मार गए 30 से ज्यादा लोग बिहार के रहने वाले थे। वह इस फैक्ट्री में दिन में मजदूरी करते थे और रात हो जाने पर यहीं सो जाते थे। लेकिन उन्हें क्या पता था रविवार का दिन उनका आखिरी होगा और वह जिस जगह रोजी-रोटी कमाने के लिए आए हैं, वह भूमि उनकी काल बन जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?