आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल जयपुर पहुंच गए हैं। वह आने वाले 10 दिनों तक यहीं पिंक सिटी में रहेंगे। यहां पर केजरीवाल विपश्यना साधना केंद्र में रहकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे।
जयपुर (राजस्थान). आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल जयपुर पहुंच गए हैं। वह आने वाले 10 दिनों तक यहीं पिंक सिटी में रहेंगे। यहां पर केजरीवाल विपश्यना साधना केंद्र में रहकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे।
हवाई अड्डे से पहुंचे विपश्यना केंद्र, नहीं की किसी से मुलाकात
दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल दोपहर मे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे। जहां से वह किसी से बगैर मिले सीधे हवाई अड्डे से विपश्यना केंद्र में पहुंचे। विपश्यना केंद्र पर 10 दिन की साधना पर जाने के बारे में सीएम के दिल्ली सीएमओ ने आधिकारिक बेवसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है।
10 दिन तक मोबाइल, टीवी, अखबार से रहेंगे दूर
सीएम केजरीवाल 10 दिन तक ना तो किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और न ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इनता ही नहीं वह अपनी साधना के दौरान मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी तमाम लग्जरी सुविधाओं से दूर रहेंगे। क्योंकि केंद्र में इन चीजों के उपयोग करने पर पाबंदी है।
सियासी गलियारों हो रही दूसरी ही चर्चा
अरविंद केजरीवाल का यह कोई राजनीतिक टूर नहीं, फिर सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है। राजनीतिक लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की नजर राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। वह यहां भी दिल्ली की तरह अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि उन्होंने विधायक कोर चुनाव की बागडोर सौंपी है। साथ ही बताया जा रहा है कि राजस्थान में भी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा की तर्ज पर 300 यूनिट फ्री बिजली और पानी मु्फ्त देने का वादा किया जाएगा। आप की नजर दिल्ली की सीमा से लगे जिलों पर है।