कोरोना की तीसरी लहर से निपटने का केजरीवाल सरकार ने बनाया प्लान, तैयार करेगी 5 हजार हेल्थ असिस्टेंट

Published : Jun 16, 2021, 01:11 PM ISTUpdated : Jun 16, 2021, 01:15 PM IST
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने का  केजरीवाल सरकार ने बनाया प्लान, तैयार करेगी 5 हजार हेल्थ असिस्टेंट

सार

 बुधवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लहर को लेकर वीडियो प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार 5,000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की एक बहुत महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है। यह हेल्थ अस्टिटेंट डॉक्टर और नर्स के अस्टिटेंट के रूप में काम करेंगे।

दिल्ली. पूरे देशभर में रोजाना कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। आम जिंदगी फिर एक बार पटरी पर लौटने लगी। लेकिन  विशेषज्ञों और सरकारों को तीसर लहर का डर सता रहा है और इस वजह से ही इसी वजह से अभी इससे निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि हमने 5 हजार हेल्थ असिस्टेंट तैयार करने का प्लान बनाया है।

डॉक्टर और नर्स की मदद करेंगे ये हेल्थ अस्टिटेंट
दरअसल, बुधवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लहर को लेकर वीडियो प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। जिसमें उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों में बड़े स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों की ज़रूरत होगी।इसके लिए दिल्‍ली सरकार ने 5,000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की एक बहुत महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है। यह हेल्थ अस्टिटेंट डॉक्टर और नर्स के अस्टिटेंट के रूप में काम करेंगे।

जानिए क्या इसकी योग्यता और कबसे करें आवेदन
सीएम ने कहा कि हेल्थ अस्टिटेंट में भर्ती होने के लिए 17 जून से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और 28 जून से इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। इसके लिए 12वीं कक्षा पास लोग योग्य हैं। केजरीवाल ने कहा कि 5,000 युवाओं को 2-2 हफ़्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी, आईपी यूनिवर्सिटी ये ट्रेनिंग दिलवाएगी। दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत