दिल्ली: लॉकडाउन में खाने की हो रही है दिक्कत, इस नंबर पर कॉल कर मंगा सकते हैं खाना

Published : Mar 28, 2020, 06:39 PM IST
दिल्ली: लॉकडाउन में खाने की हो रही है दिक्कत, इस नंबर पर कॉल कर मंगा सकते हैं खाना

सार

इस हेल्पलाइन नंबर पर आप कोरोना से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत होने परडॉक्टर से सीधे बात कर सकते हैं। खाने से लेकर हर तरह की जरूरत आपके घर पहुंचेगी।

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोगी संगठन-सेवा भारती ने कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए दिल्ली में हेल्पलाइन शुरू की है। लॉकडाउन के दौरान काम करने वाली इस हेल्पलाइन से कोई भी मदद हासिल कर सकता है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे और सातों दिन काम करेगी।

 हेल्पलाइन का नंबर है- 8010066066

सेवा भारती ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। दिल्ली में कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर सेवा भारती के सहायता केंद्र से संपर्क कर सकता है। 

सहायता केंद्रों पर चिकित्सक और कार्यकर्ता परामर्श देने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। 

सेवा भारती ने कहा है कि दिल्ली के हर हिस्से में मदद पहुंचाने के लिए सेवा भारती वालंटियर्स की मदद ले रहा है। जो लोग संकट की इस घड़ी में वालंटियर्स बनकर सेवा देना चाहते हैं तो वह भी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। सेवा भारती ने कहा है कि जो लोग आर्थिक मदद देना चाहते हैं तो वह दान भी कर सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग