दिल्ली से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। नरेला की एक फुटवियर फैक्टरी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। जिमसें दो लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों के झुलसने की खबर है।
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। नरेला की एक फुटवियर फैक्टरी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। जिमसें दो लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों के झुलसने की खबर है। घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर 20 लोगों को इमारत से निकाला गया । झुलसने की वजह से इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इमरात में 100 मजदूर और चारों तरफ से लग गई आग
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा नरेला इंस्ट्रीयल एरिया के ई ब्लाक स्थित एक जूता-चप्पल बनाने वाली तीन मंजिला फैक्ट्री में हुआ। जहां मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास अचानक आग लग गई। बताया जा राह है कि इस दौरान करीब 100 मजदूर इमरात की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। उनकी पहचान की जा रही है। वहीं कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है
आग इतनी विकराल, बुझाने पहुंची 15 गाड़ियां
वहीं मामले की जांच देते हुए फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद हमने तत्काल दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजीं। इस घटना में तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। दो घंटे बाद भी आग नहीं बुझ सकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
दिल्ली में आए दिन लगती है इमारतों में आग
बता दें कि कहने को तो दिल्ली देश की राजधानी है। लेकिन यहां आग लगने की घटना आम सी हो गई है। आए दिन प्रशासन की लापरवाही के चलते अवैध फैक्ट्री और गोदामों में ऐसे हादसे होते रहते हैं। इससे पहले सोमवार शाम को दक्षिण दिल्ली में माउंट कैलाश अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर आग लग गई थी। हालांकि इसमें की की जान नहीं गई थी। समय पर दमकल की 6 गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।