पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या, मां के सीने से चिपके मिले मासूम..पुलिस भी भावुक

Published : Apr 01, 2021, 11:53 AM IST
पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या, मां के सीने से चिपके मिले मासूम..पुलिस भी भावुक

सार

हैरान कर देनी वाली यह वारदात दिल्ली के रोहिणी इलाके गुरुवार सुबह घटी। जहां मृतकों की पहचान धीरज यादव, पत्नी आरती, बच्चे हितेन (6), आर्थव (3) के रूप में हुई।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ताला तोड़ा और शव बरामद कर लिए।

दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के चार लोगों के शव बेडरूम में मिले। पति की लाश फंदे से लटकती मिली, जबकि पत्नी और 2 छोटे बच्चे जमीन में पड़े थे। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर आला अफसरों का जमावड़ा लगा हुआ है।

मासूमों शव देख भावुक हुए अफसर
दरअसल, हैरान कर देनी वाली यह वारदात दिल्ली के रोहिणी इलाके गुरुवार सुबह घटी। जहां मृतकों की पहचान धीरज यादव, पत्नी आरती, बच्चे हितेन (6), आर्थव (3) के रूप में हुई।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ताला तोड़ा और शव बरामद कर लिए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पुलिस के अधिकारी मासूमों का शव देख भावुक हो गए।

पति ने पत्नी और बच्चों को मार की आत्महत्या
घर के मुखिया धीरज का शव फंदे से लटका मिला है। जबकि पत्नी और बच्चो के शव पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ति ने पहले पत्नी और दोनो बच्चों को मौत के घाट उतरा और उसके बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

माता-पिता और भाई-भाभी के साथ रहता था मृतक
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक धीरज यादव रोहिणी के नाहरपुर गांव का रहने वाला था। वह तीन फ्लोर के माकान में उपरी मंजिल पर रहता था। जबकि पिता माहा सिंह और उनकी पत्नी सुदेश रानी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। वहीं बीच में उनका बड़ा भाई नीरज पहले फ्लोर पर रहता है। घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। परिवार के लोग भी इस बात से इंकार कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह