
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बाद मेडिकल सिस्टम पर सबका फोकस है। दिल्ली भी कोविड की दूसरी लहर के बाद खुद को तैयार कर रही है। राज्य की पुलिस ने भारतीय सेना के अस्पतालों की तरह खुद का अपना अस्पताल बनाने का मन बनाया है। यह अस्पताल पुलिसवालों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए होगा। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने रोहिणी स्थित कोविड केयर सेंटर को अस्पताल में तब्दील करने की पहल की है।
जवानों को बेड के लिए करनी पड़ी मशक्कत
कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली पुलिस के पांच हजार से अधिक जवान संक्रमण के शिकार हुए। सुरक्षा में लगे इन फ्रंटलाइन वर्कर्स को बेड के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, बहुतों को बेड तक नसीब नहीं हुआ। हालांकि, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने जवानों को बेड दिलाने के लिए सभी डीसीपी को लगाया था लेकिन स्थितियां खराब होने की वजह से कुछ खास नहीं हो सका।
पुलिस जवानों के लिए खोले गए दो कोविड केयर सेंटर
कोविड से मचे हाहाकार के बीच अपने जवानों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने दो कोविड केयर सेंटर खोले थे। यह सेंटर्स रोहिणी और शाहदरा में बनाए गए थे। दोनों कोविड केयर सेंटर्स से जवानों को काफी राहत मिली।
अब बनाने जा रहे अस्पताल
कोरोना में मचे हाहाकार से सतर्क पुलिस अब अपने लिए एक अस्पताल बनाने की पहल की है। पुलिस कमिश्नर ने रोहिणी स्थित कोविड केयर सेंटर को अस्पताल में तब्दील करने की पहल की है। अस्पताल के प्रोजेक्ट के लिए पुलिस विभाग के ही अधिकारियों को लगाया गया है। डिटेल रिपोर्ट के बाद काम को शुरू किया जाएगा।
पुलिस महासंघ ने की निर्णय की सराहना
दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एसीपी वेदभूषण ने कहा कि संघ ने पहले भी पुलिस के लिए अस्पताल खोले जाने की मांग रखी थी। पुलिस कमिश्नर का निर्णय सराहनीय है। इससे हजारों पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजन को लाभ मिलेगा। इमरजेंसी के समय में उन्हें अपने व परिजन के उपचार के लिए जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा। वह सीधे दिल्ली पुलिस के अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकेंगे।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCoron
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.