2 साल से जेल में था पति, बाहर आते ही पत्नी को मार डाला, बोला-उसको मारकर मेरा बदला पूरा हुआ

 दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आरोपी पति ने जेल से बाहर आने के एक महीना बाद पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बिस्तर पर फेंककर फरार गया है।

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से एक क्राइम की खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां पति ने जेल से जमानत मिलने के बाद पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बिस्तर पर फेंककर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दोबारा से जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आए दिन झगड़ती थी, पहले भी विवाद करती थी, इसलिए अब उसको मारकर मेरा बदला पूरा हुआ।

पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था विवाद
दरअसल, यह वारदात तुगलकाबाद एक्सटेंशन में शनिवार को सामने आई है। जहां एक मकान के तीसरे मंजिल पर महिला का शव मिलने से इलाके में हड़ंकप मच गया था। सचूना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया गया। मृतक युवती की पहचान झरना के रुप में हुई है। वह लोगों को घर में जाकर घरेलू काम करती थी। उसके पति नंदा नायक के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे, दंपत्ति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

Latest Videos

डुपट्टे से गला घोंट बिस्तर फेंक गया लाश
बता दें कि शनिवार शाम नंदा और पत्नी झरना के बीच आधी रात तक विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने पत्नी का डुपट्टे से गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया। पड़ोसियो ने जब वहां जाकर देखा तो महिला का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने नंदा का पीछा किया और उसे  गोविंदपुरी पार्क से गिरफ्तार कर लिया।

एक महीने पहले ही जेल से आया था बाहर
बता दें बीवी को मारने वाला नंदा नायक पहले से ही आरोपी है, उसने साल 2017 में अपने जीजा और पत्नी पर चाकू से हमला किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल में डाल दिया। पिछले महीने ही वह दो जून को जमानत पर बाहर आया हुआ था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल