राज्यसभा में उठी बैष्णो देवी के लिए ये ट्रेन चलाने की मांग, यात्रियों को मिलेगा फायदा

मलिक ने उच्च सदन में शून्य काल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि गरीब तबके के लोगों को धार्मिक नगरी अमृतसर से वैष्णोदेवी जाने की सुविधा मुहैया कराने के लिए अमृतसर से कटरा के बीच सामान्य श्रेणी की ट्रेन चलायी जानी चाहिये।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2020 1:04 PM IST

नई दिल्ली. राज्यसभा में गुरुवार को भाजपा के सदस्य श्वेत मलिक ने पंजाब में अमृतसर से जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी को जोड़ने के लिये समान्य श्रेणी की रेलगाड़ी चलाने की मांग की।

राज्यसभा सांसद ने अमृतसर से कटरा के बीच ट्रेंन चलाने की मांग की

Latest Videos

मलिक ने उच्च सदन में शून्य काल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि गरीब तबके के लोगों को धार्मिक नगरी अमृतसर से वैष्णोदेवी जाने की सुविधा मुहैया कराने के लिए अमृतसर से कटरा के बीच सामान्य श्रेणी की ट्रेन चलायी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि धनी एवं मध्यम वर्ग के लोग अमृतसर से कार या बस से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते हैं, लेकिन निर्धन लोगों के पास इस यात्रा के लिए कोई सस्ता विकल्प नहीं है। अमृतसर से कटरा के बीच एक रेलगाड़ी चलती है लेकिन यह वातानुकूलित रेलगाड़ी है इसलिए निर्धन तबके लोग इसमें यात्रा नहीं कर पाते हैं।

शून्यकाल के दौरान सांसदों ने उठाए कई मांग

इसके मद्देनजर उन्होंने हरिद्वार से अमृतसर के बीच चलने वाली जनरल ट्रेन की तर्ज पर अमृतसर से कटरा के बीच भी जनरल ट्रेन चलाने की सरकार से मांग की। इस दौरान भाजपा के रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ में बालू के अवैध खनन का मामला उठाते हुए इससे नदियों को हो रहे नुकसान को टालने के लिए खनन रोकने की मांग की।

अन्नाद्रमुक की विजिला सत्यनाथन ने कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में तमिलनाडु के 721 मछुआरों के मौजूद होने का मुद्दा उठाते हुए इन मछुआरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी की मांग की।

एमडीएमके के सदस्य वाइको ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा स्कूली शिक्षा में रसायन विज्ञान को अनिवार्य विषय की सूची से हटाने के फैसले से छात्रों को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इससे इंजीनियरिंग के कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को नुकसान होगा। उन्होंने सरकार से यह फैसला वापस लेने की मांग की।

इस दौरान बीजद के अमर पटनायक ने विशेष महत्व के विषय के अंतर्गत ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी से प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ देने का मुद्दा उठाया।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
जब Ratan Tata ने फोर्ड चेयरमैन से लिया अपमान का बदला, लेकिन अलग अंदाज में...
Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला