उत्तराखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए 25 सितम्बर को होगा विमर्श सम्मेलन

 डिस्लेक्सिया सोसायटी उत्तराखंड द्वारा 25 सितम्बर को एक विमर्श सम्मेलन किया जा रहा है।

देहरादून. डिस्लेक्सिया सोसायटी उत्तराखंड द्वारा 25 सितम्बर को एक विमर्श सम्मेलन किया जा रहा है। डिस्लेक्सिया सोसयटी के अध्यक्ष तरूण विजय ने कहा- उत्तराखंड में जिन बच्चों को विशेष सक्षम बच्चे कहते हैं अथवा दिव्यांग नाम से भी पुकारते हैं , उनकी स्थिति का आंकलन करने और जिन क्षेत्रों में उन तक किसी प्रकार की सहायता अथवा चिकित्सकीय परामर्श एवं निदान नहीं पहुंच पाये हैं, वह पहुंचाने का कार्यपथ निर्धारित करने के लिए हम विमर्श सम्मेलन 25 सितम्बर को आयोजित कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- भगवान कृष्ण का उदाहरण देकर कोर्ट ने बच्चे को किया आरोप से बरी, कहा- ये कोई अपराध नहीं है

Latest Videos

उन्होंने कहा कि यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 25 सितम्बर 2021 शनिवार विख्यात, दार्शनिक एवं एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता दीनदयाल उपाध्याय का भी जन्मदिवस है। जिन्होंने समाज के उन वर्गों के लिए जीवन दिया जिनके विषय में समाज उपेक्षा बरतता रहा है। इस संवेदनशील विषय पर जो उत्तराखंड के बच्चों के संबंध में है जिनके बारे में यह संवेदनशील कार्यक्रम हो रहा है जिसमें प्रदेश के विख्यात संगठन जो विशेष सक्षम अथवा दिव्यांग बच्चों के क्षेत्र में वर्षों से काम कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन जिले के संवेदनशील एवं गतिशील जिला मजिस्ट्रेट डॉ आर राजेश कुमार आईएएस करेंगे। मुख्य अतिथियों में जिला विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, प्रदेश के दिव्यांग आयुक्त प्रदीप रावत, समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डे़, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल सती समेत विशेष अधिकारी मौजूद रहेंगे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल