EC ने नासिक,अंबाला के आबजर्वर को बदला, सिक्किम में भी विशेष नियुक्ति

Published : Oct 18, 2019, 07:50 PM ISTUpdated : Oct 18, 2019, 07:51 PM IST
EC ने  नासिक,अंबाला के आबजर्वर को बदला, सिक्किम में भी विशेष नियुक्ति

सार

 निर्वाचन आयोग ने विशेष आबजर्वर की निुयक्ति का फैसला चुनाव से संबधित जानकारियों और शिकायतों के आधार पर लिया है। सोमवार को सिक्किम में तीन सीटों पर उपचुनाव होना है ।

नई  दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले महाराष्‍ट्र में नासिक के पुलिस आबजर्वर और एक चुनाव अधिकारी तथा हरियाणा में अंबाला के व्यय आबजर्वर को असंतोषजनक प्रदर्शन के कारण हटा दिया है। आयोग ने सिक्किम में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने नासिक के पुलिस पर्यवेक्षक और नासिक जिले के निर्वाचन अधिकारी को महाराष्ट्र की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बाद बदला दिया है।’’

काम ना कर पाने की वजह से हटाए गए अधिकारी 

आयोग ने कहा कि पुलिस पर्यवेक्षक को ‘‘अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं करने की वजह से उनको हटाया गया है।’’नासिक पश्चिम की एक विधानसभा सीट पर मतदाताओं को पहचान पत्र समय से जारी करने के मामले में खराब प्रदर्शन के कारण वहां के एक चुनाव अधिकारी को भी हटा दिया गया है। इन अधिकारियों के स्‍थान पर नए अधिकारी अपना कार्यभार आज ही संभाल लेंगे। चुनाव आयोग ने सही तरीके से जांच गतिविधियों की निगरानी नहीं करने के लिए अंबाला के व्यय पर्यवेक्षक को भी हटाने का आदेश दिया है ।

सिक्किम में तीन सीटों पर होना है उपचुनाव

आयोग ने सिक्किम में विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय पुलिस सेवा, आंध्रप्रदेश कैडर के सेवानिवृत्‍त अधिकारी विवेक दूबे को विशेष आबजर्वर नियुक्‍त किया है। दूबे को कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति तथा निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और सुरक्षा से जुड़े अन्‍य मुद्दों के बारे में निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट देनी होगी। निर्वाचन आयोग ने विशेष आबजर्वरकी निुयक्ति का फैसला चुनाव से संबधित जानकारियों और शिकायतों के आधार पर लिया है। सोमवार को सिक्किम में तीन सीटों पर उपचुनाव होना है ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

J&K Terror Alert: +92 कनेक्शन ने क्यों बढ़ा दी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता? पाक से जुड़े नंबर ज़ब्त
Odisha Maoist Reward Alert: 18 माओवादियों पर 8.4 करोड़ का ईनाम, 1.20 करोड़ का सबसे बड़ा इनामी कौन?