58 साल के दूल्हे ने रचाई 46 की दुल्हन से शादी, पहली बार क्लीनिक में मिले फिर ऐसे शुरू हुई कहानी

Published : Jul 02, 2021, 01:06 PM IST
58 साल के दूल्हे ने रचाई  46 की दुल्हन से शादी, पहली बार क्लीनिक में मिले फिर ऐसे शुरू हुई कहानी

सार

दुल्हन शबनम तलाकशुदा है। जबकि दूल्हा अमृत लाल सिंह डॉक्टर हैं। अमृत लाल को उनके बच्चों ने घर से निकाल दिया है। उनके बच्चे पटना में रहते हैं। 

नई दिल्ली. दिल्ली के रनहोला विकास नगर इलाके में इन दिनों एक शादी सुर्खियों में है। 58 साल के  एक डॉक्टर  ने 46 साल की महिला से शादी की है। इस शादी में दोनों के परिवार वाले शामिल नहीं हुए। पड़ोसी ही बाराती बनकर पहुंचे और कॉलोनी के ही मंदिर में धूमधाम से दोनों की शादी कराई। लड़की की तरफ से कन्यादान भी पड़ोसियों ने किया। 

महिला तलाकशुदा
दुल्हन शबनम तलाकशुदा है। जबकि दूल्हा अमृत लाल सिंह डॉक्टर हैं। अमृत लाल को उनके बच्चों ने घर से निकाल दिया है। उनके बच्चे पटना में रहते हैं। एक दोनों को एक दूसरे का सहारा मिल गया है। अमृत लाल अपना एक क्लीनिक चलाते हैं और अकेले रहते हैं।

ऐसे हुए मुलाकात
शबनम 2017 में उनके पास इलाज कराने आई थी और तभी से वह उनका इलाज कर रहे थे। डॉक्टर ने कई बार शबनम को दूसरी शादी के लिए प्रेरित किया लेकिन शबनम नहीं मानी।  एक दिन अमृत लाल ने खुद ही शबनम से शादी करने का फैसला किया और उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा जिसके बाद शबनम तैयार हो गई। 

अमृतलाल की चौथी शादी
अमृत लाल सिंह की यह उनकी चौथी शादी है। डॉक्टर की पहली शादी से तीन बच्चे हैं जो बालिग हैं और पटना में रहते हैं। अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दो और शादियां की लेकिन उनकी दोनों पत्नियां उन्हें छोड़कर चली गईं और बच्चों ने भी उन्हें छोड़ दिया। वहीं, शबनम की 13 साल पहले शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। शबनम के पति ने बच्चों को अपने पास रखा और उसे तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत