सड़कों पर होने वाले अपराधों को रोकेगा 'प्रखर', सरकार ने जारी किया एक नया हेल्पलाइन नंबर

Published : Sep 26, 2019, 01:38 PM ISTUpdated : Sep 26, 2019, 02:46 PM IST
सड़कों पर होने वाले अपराधों को रोकेगा 'प्रखर', सरकार ने जारी किया एक नया हेल्पलाइन नंबर

सार

तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिये एक आपात हेल्पलाइन नंबर व सड़कों पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिये 'प्रखर' वैन का शुभारम्भ।

नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिये एक आपात हेल्पलाइन नंबर 112 की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केन्द्रीय मंत्री ने शहर में सड़कों पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिये 'प्रखर' वैन का भी शुभारंभ किया।

पीसीआर के अलावा कम से कम 5 लोगों के पास पहुंचेगी यह एक कॉल
डीसीपी (संचालन एवं संचार) एस के सिंह ने कहा, "नए इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस-112) के लागू होने के साथ ही पुलिस प्रतिक्रिया का समय बहुत कम हो जाएगा। इस नयी प्रणाली में एक कॉल मोबाइल ऐप के जरिये पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के साथ-साथ कम से कम पांच लोगों के पास पहुंचेगी। मुख्य कॉल सेंटर शालीमार बाग में स्थापित किया गया है।"

आवश्यकतानुसार बढ़ाई जाएगी प्रखर वैनो की संख्या
अधिकारियों ने कहा कि इन 'प्रखर' वैनों को शुरू में 15 अपराध संभावित स्थानों पर तैनात किया जाएगा और आवश्यकता के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग