बच्ची का दर्द सुनकर पुलिसवाले भी हो गए इमोशनल, मासूम बोली सर मम्मी बहुत गंदी है..उनको हथकड़ी लगाओ

Published : Mar 05, 2020, 06:57 PM ISTUpdated : Mar 05, 2020, 07:00 PM IST
बच्ची का दर्द सुनकर पुलिसवाले भी हो गए इमोशनल, मासूम बोली सर मम्मी बहुत गंदी है..उनको हथकड़ी लगाओ

सार

उत्तराखंड में एक हैरान देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 10 साल की बच्ची अपनी मां की शिकायत करने रोते हुए थाने पहंच गई।  

देहरादून, कहते हैं अगर बच्चों को जरा सी भी चोट लग जाए तो मां रातभर नहीं सोती है। लेकिन उत्तराखंड में एक हैरान देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 10 साल की बच्ची अपनी मां की शिकायत करने रोते हुए थाने पहुंच गई।

बच्ची की बात सुनते ही पुलिसवाले हो गए इमोशनल 

दरअसल, यह मामला देहरादून के  मुनिकीरेती थानाक्षेत्र में बुधवार को सामने आया  है। जैसे ही बच्ची ने अपनी के बारे में पुलिसकर्मियों को बताया तो वह दंग रह गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। मासूम ने कहा-सर मेरी मम्मी मुझे मेरी छोटी बहन को रोज लाठी से बुरी तरह मारती है। हम दोनों डेली स्कूल जाते हैं और पढ़ाई करते हैं। इसके बावजूद भी वह हमको पीटती है। वो बहुत गंदी और बेकार हैं।

मां के साथ नहीं रहना चाहती हैं दोनों बच्चियां

दोनों बच्चो ने पुलिस को आवेदन देते हुए कहा कि वह अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती हैं। पुलिस ने मामले को किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि हमने मामले को परिवार न्यायालय में  भेज दिया है। जो इस समय अदालत में विचाराधीन है। 

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत