बैंक के लॉकर में असली रुपयों की जगह मिले 37 लाख के चूरन वाले नोट, लिखा था 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया'

मैनेजर ने कैशियर दीपेश पटेल को बुलाया। पूछताछ की, तो उसने कहा कि उसे कुछ नहीं पता है। दूसरे दिन कड़ाई से पूछने के बाद बताया कि उसने ही इन नोटों की अदला-बदली की थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 11:36 AM IST / Updated: Nov 03 2019, 05:19 PM IST

नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा के एक लॉकर से करीब 37 लाख के नकली नोट निकले हैं। नोटों की पहचान तब हुई जब इन सभी नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा देखा।

गुजरात के सूरत में वराछा नाम का एक कस्बा में नकली नोटों का मामला सामने आया है। हूबहू असली नोटों की तरह दिखने वाले ये नोट यहां के एक लॉकर में पाए गए। खांड बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की एक ब्रांच है। इस ब्रांच के लॉकर से हाल ही में 37 लाख के चूरन वाले नोट निकले, जिसके बाद छानबीन हुई। कैशियर दीपेश पटेल के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। 

Latest Videos

क्या है पूरा मामला?

घटना 21 अक्टूबर की है। इस दिन बैंक के चीफ मैनेजर प्रमोद कुमार निरिक्षण के लिए पहुंचे। सारी जरूरी फाइल्स और कैश की जांच करने के बाद ये लॉकर सेक्शन में गए। उनके साथ बैंक के एक सीनियर कर्मचारी रमन मेहता भी थे।

दोनों जब लॉकर में रखे कैश की जांच कर रहे थे, तो देखा कि नोट की गड्डियों में कुछ नकली नोट रखे हुए हैं। इन नोटों पर ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ था। ये सभी बच्चों के खेलने के नकली चूरन वाले नोट थे। ठीक से चेक किया गया, तो दिखा कि 36.52 लाख रुपए के नकली नोट रखे हुए थे।

खुद कैशियर डालता था नकली नोट

मैनेजर ने कैशियर दीपेश पटेल को बुलाया। पूछताछ की, तो उसने कहा कि उसे कुछ नहीं पता है। दूसरे दिन कड़ाई से पूछने के बाद बताया कि उसने ही इन नोटों की अदला-बदली की थी। उसने बैंक के जॉइंट कस्टोडियन मधुसूदन याधानी के साथ मिलकर ऐसा किया था।

घपलेबाजी कर खरीद लिया फ्लैट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश और मधुसूदन करीब तीन महीनों से नोटों की अदला-बदली कर रहे थे। रोज़ थोड़े-थोड़े नोट बदल दिए जाते थे। इन पैसों से दीपेश ने तो हाल ही में एक नया फ्लैट भी खरीदा था। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और बैंक ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

तेलांगना में भी मिले नकली नोट

नकली नोटों का ये पहला मामला नहीं है दूसरी ओर तेलंगाना के खम्मम जिले में 2,000 रुपये का नकली नोट देकर ठगी करने के आरोप में 54 वर्षीय एक कारोबारी और चार अन्य को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इन नोटों पर ‘चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया’ छपा था। खम्मम के पुलिस आयुक्त तफसीर इकबाल ने शहर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आरोपियों के पास से नोटों के करीब 350 बंडल जब्त किये गये। करीब 6.4 करोड़ की फेक करंसी बताई जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
क्या इन 8 ठिकानों पर ईरान ने छिपा दिए परमाणु हथियार? Israel Iran War Update
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर