15 दिन की मोहलत चाहता था किसान, लेकिन जब नहीं रुका बुल्डोजर..तो फूट-फूटकर रोने लगा

यह तस्वीर किसानों के दर्द को दिखाती है। सूरत में सरथाणा के पास कैनाल रोड के नजदीक इन दिनों फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। इसके रास्ते में आड़े आ रही फसल पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलवा दिया। किसान 15 दिन की मोहलत चाहते थे, लेकिन अफसरों ने उनकी एक बात नहीं सुनी। यह सुनकर एक किसान रो पड़ा।
 

सूरत, गुजरात. यह तस्वीर किसान और उसकी फसल के रिश्ते को दिखाती है। सूरत में सरथाणा के पास कैनाल रोड के नजदीक इन दिनों फ्रेट कॉरिडोर (Eastern Dedicated Freight Corridor- EDFC) का निर्माण चल रहा है। सोमवार को यहां बुल्डोजर चलवाकर सरफेस बनाया जा रहा था। किसानों ने इसका विरोध किया। वे कह रहे थे कि अभी खेतों में गन्ने की फसल खड़ी है। 15 दिन में वो कट जाएगी, तब तक काम रोक दिया जाए। लेकिन अफसरों ने उनकी एक बात नहीं सुनी। यह देखकर एक किसान फूट-फूटकर रो पड़ा।

Latest Videos

मुआवजे को लेकर भी असंतोष

किसान जमीन अधिग्रहण के बाद मिल रहे मुआवजे से भी असंतुष्ट हैं। उन्होंने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट से आर्डर भी ले रखा है। बता दें कि डीएफसी 2000 से 2500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे रही है। जबकि किसानों का कहना है कि इस समय बाजार भाव 15700 रुपए है। बुल्डोजर देखकर रो पड़े किसान धनसुख पटेल ने कहा कि हमने सिर्फ 15 दिन की मोहलत मांगी थी। वहीं, डीएफसी के डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर आरके श्राधर ने उनके पास पजेशन ऑर्डर आ गया था। बता दें कि यह कॉरिडोर मालगाड़ियों के लिए बनाया जा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts