बेटी को दिया वादा पूरा करने गया था परिवार, नहीं पता था ये जिंदगी की आखिरी आइसक्रीम होगी

Published : Sep 03, 2019, 02:04 PM ISTUpdated : Sep 03, 2019, 02:19 PM IST
बेटी को दिया वादा पूरा करने गया था परिवार, नहीं पता था ये जिंदगी की आखिरी आइसक्रीम होगी

सार

दिल्ली का यह परिवार अपनी बेटी को आइसक्रीम खिलाने के लिए गया था। लेकिन वह लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। जिसमें पिता और 6 साल की बच्ची की मौत हो गई।

दिल्ली. कभी-कभी अचानक हमारी जिंदगी में ऐसा कुछ आता है जिसके के बारे में हम कभी कल्पना भी नहीं करते हैं। करने कुछ जाते हैं लेकिन हो कुछ और ही जाता है। ऐसा एक मामला दिल्ली में देखने को मिला है, जहां एक परिवार का सब कछ पल भर में बर्बाद हो गया। दिल्ली का यह परिवार अपनी बेटी को आइसक्रीम खिलाने के लिए गया था। लेकिन वह लौटते समय एक हादसे का शिकार हो गया। इसमें पिता और 6 साल की बच्ची की जान चली गई। 

बेकाबू डंपर ने ली दो जान
दरअसल दिल्ली के गीता कॉलीने में रहने वाले बिजनेसमैंन केवल धीमान रविवार रात स्कूटी से अपने परिवार के साथ आइसक्रीम खाने गए थे। लेकिन लौटते समय एक बेकाबू डंपर उन्हें कुचलते हुए चला गया। युवक ने जैसे ही डंपर को अपनी तरफ आते देखा तो उसने पत्नी और बच्ची को धकेल दिया। लेकिन वह अपनी एक छोटी बच्ची और खुद को इस हादसे से नहीं बचा सका। 

जिंदगी की बन गई आखिरी आइसक्रीम
जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी ने अपनी एक बेटी से स्कूल टेस्ट के दौरान कहा था आप अच्छे से टेस्ट दे दो फिर आपको आइसक्रीम खिलाने ले चलेंगे। बस इसी वादे को पूरा करने के लिए परिवार गया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी आइसक्रीम होगी। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग