शॉर्ट सर्किट ने 70 लोगों के जीवन में लगाई आग, छिन गया आशियाना

कोलकाता के पास कमारहाटी इलाके में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 12 झोपड़ियां जल कर राख हो गई और कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गईं। इस आग के कारण 70 लोग बेघर हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 5:49 PM IST

बारासात. कोलकाता के पास कमारहाटी इलाके में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 12 झोपड़ियां जल कर राख हो गई और कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गईं। इस आग के कारण 70 लोग बेघर हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट लगने से हुई। गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद उसमें विस्फोट हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि तीन दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में दो घंटे का समय लगा।

कमरहाटी नगर निगम प्रमुख गोपाल साहा ने कहा कि निकाय ने आग से प्रभावित लोगों को अस्थायी शरण और राहत की व्यवस्था की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!