एक दिल दहला देने वाला हादसा गुजरात में 31 जनवरी की रात में हुआ है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने एक साथ मौके पर दम तोड़ा। जबकि दो की अस्पताल ले जाते समय जान चली गई।
दाहोद (गुजरात). आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा गुजरात में हुआ है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने एक साथ मौके पर दम तोड़ा। जबकि दो की अस्पताल ले जाते समय जान चली गई।
पाम आइल से भरे टैंकर ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर
दरअसल, यह हादसा 31 जनवरी की रात दाहोद जिले में मुवालिया क्रॉसिंग के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक ट्रेक्टर-ट्रॉली में 15 मजदूरों को बैठाकर उनको घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में सामने से आ रहे एक पाम आइल से भरे टैंकर ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी।
हर तरफ बचाओ-बचाओ की आ रही थी आवाजें
हादसा हो जान के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए चीख रहा था। जैसे ही चश्मदीदों ने घायलों की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहंचे। तो देखा कि सड़क पर खून बिखरा था और तीन युवकों की लाशें ट्राली के नीचे दबी थीं।