घने कोहरे के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमान परिचालन तीसरे दिन भी रहा ठप्प

Published : Dec 09, 2019, 06:22 PM IST
घने कोहरे के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमान परिचालन तीसरे दिन भी रहा ठप्प

सार

कश्मीर घाटी में घने कोहरे से निम्न दृश्यता के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर सोमवार को लगातार तीसरे दिन उड़ान परिचालन निलंबित रहा और घाटी से सभी उड़ानें रद्द कर दी गयीं

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में घने कोहरे से निम्न दृश्यता के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर सोमवार को लगातार तीसरे दिन उड़ान परिचालन निलंबित रहा और घाटी से सभी उड़ानें रद्द कर दी गयीं। भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने कहा, ''श्रीनगर हवाई अड्डे पर लगातार तीसरे दिन सोमवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गयीं।''

उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर घने कोहरे से दृश्यता कम हो गई जो विमान परिचालन के लिए अनूकूल नहीं है। अधिकारी ने कहा, ''हवाईअड्डे पर दृश्यता केवल 100 से 500 मीटर तक ही थी जबकि विमान परिचालन के लिए आवश्यक निम्न दृश्यता 1000-2000 मीटर होनी चाहिए। इसलिए सोमवार को कुल 26 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।''

हवाई अड्डे पर पिछले चार दिनों से उड़ान परिचालन बुरी तरह प्रभावित है। शुक्रवार को कई उड़ानें रद्द कर दी गयी थी जबकि शनिवार और रविवार को भी किसी उड़ान का परिचालन नहीं हुआ। 

रविवार को घाटी के ज्यादातर हिस्सों के घने कोहरे में लिपटे होने के कारण दृश्यता घट गयी। इससे खास कर वाहनचालकों को बड़ी परेशानी हुई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग