कहीं जा रहे हैं, तो यहां क्लिक करके देख लें कहीं आपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं हो गई या कितनी लेट है

 उत्तर भारत में लगातार जारी बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। वहीं, कोहरे के चलते ट्रेनों का आवागमन अस्तव्यस्त हो गया है। किसानों के आंदोलन से भी ट्रेनों की आवााजाही पर फर्क पड़ा है। इसलिए घर से निकलने से पहले देख लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं हो गई या लेट तो नहीं चल रही।

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 7:47 AM IST

यहां क्लिक करके देख सकते हैं ट्रेनों की स्थिति

नई दिल्ली. अगर आप कहीं जाने की तैयारी में हैं, तो पहले रेलवे की साइट जरूर देख लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसल तो नही हो गई या लेट तो नहीं। उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते घना कोहरा छाया हुआ है। इससे मध्य भारत तक ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। 

इसके अलावा किसानों के आंदोलन के कारण भी ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। दोनों परिस्थितियों के हिसाब से भारतीय रेलवे ने 31 दिसंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनें कैंसल की हैं। इनमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16 दिसंबर, 20, 23, 27 और 30 जनवरी, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी।
-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।
-गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन नंबर 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन नंबर 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी।

किसानों के प्रदर्शन के कारण...
-किसानों के प्रदर्शन के कारण अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन नंबर 05212) को कैंसिल किया है। इसे पहले अमृतसर से 13 दिसंबर को चलाया जाना था।
-अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन नंबर 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन नंबर 04651) कैंसल। 

Share this article
click me!