कहीं जा रहे हैं, तो यहां क्लिक करके देख लें कहीं आपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं हो गई या कितनी लेट है

Published : Dec 17, 2020, 01:17 PM IST
कहीं जा रहे हैं, तो यहां क्लिक करके देख लें कहीं आपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं हो गई या कितनी लेट है

सार

 उत्तर भारत में लगातार जारी बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। वहीं, कोहरे के चलते ट्रेनों का आवागमन अस्तव्यस्त हो गया है। किसानों के आंदोलन से भी ट्रेनों की आवााजाही पर फर्क पड़ा है। इसलिए घर से निकलने से पहले देख लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं हो गई या लेट तो नहीं चल रही।

यहां क्लिक करके देख सकते हैं ट्रेनों की स्थिति

नई दिल्ली. अगर आप कहीं जाने की तैयारी में हैं, तो पहले रेलवे की साइट जरूर देख लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसल तो नही हो गई या लेट तो नहीं। उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते घना कोहरा छाया हुआ है। इससे मध्य भारत तक ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। 

इसके अलावा किसानों के आंदोलन के कारण भी ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। दोनों परिस्थितियों के हिसाब से भारतीय रेलवे ने 31 दिसंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनें कैंसल की हैं। इनमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16 दिसंबर, 20, 23, 27 और 30 जनवरी, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी।
-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।
-गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन नंबर 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन नंबर 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी।

किसानों के प्रदर्शन के कारण...
-किसानों के प्रदर्शन के कारण अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन नंबर 05212) को कैंसिल किया है। इसे पहले अमृतसर से 13 दिसंबर को चलाया जाना था।
-अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन नंबर 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन नंबर 04651) कैंसल। 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?