जेल में बंद हैं घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री, शौचालय में फिसल गए; जख्मी होने पर पहुंचे अस्पताल

Published : Jan 20, 2020, 03:27 PM IST
जेल में बंद हैं घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री, शौचालय में फिसल गए;  जख्मी होने पर पहुंचे अस्पताल

सार

 माकपा के वरिष्ठ नेता बादल चौधरी जेल के शौचालय में फिसल कर गिरने से चोटिल हो गए। 

अगरतला. माकपा के वरिष्ठ नेता बादल चौधरी यहां जेल के शौचालय में फिसल कर गिरने से चोटिल हो गए। चौधरी भ्रष्टाचार के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। त्रिपुरा की पूर्व वाम सरकार में चौधरी लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे। वह शनिवार रात शौचालय में गिर गए थे और जब दर्द कम नहीं हुआ तो अगले दिन इस बारे में उन्होंने जेलर को सूचित किया।

अस्पताल में करवाया भर्ती

अधिकारियों ने बताया कि 68 वर्षीय नेता को जीपी पंत अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें हसली (कॉलर बोन) के निकट चोट आई है। उनकी हालत स्थिर है।

चौधरी को पिछले वर्ष 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उन पर वर्ष 2008-09 में हुए 638.40 करोड़ रूपये के पीडब्ल्यूडी घोटाले में संलिप्तता का आरोप है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह