हाय री गरीबी: पहले मां ने दोनों बच्चों को खिलाया जहर, फिर पति को लेकर पेड़ से लटक गई

 राज्य में आई बेरोजगारी के कारण उसका काम छूट गया और वह बेबस हो गया। बेरोजगारी के कारण तांती के घर खाने के लाल्हे पड़ गए। उसकी पत्नी और बच्चों को कई दिन तक भूखा रहना पड़ा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2019 1:04 PM IST

अगरतला. भुखमरी से परेशान परिवार ने आत्महत्या कर ली। मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घटना को सुन लोग सन्न रह गए हैं कि कैसे पूरा परिवार एक साथ खत्म हो गया। पश्चिमी त्रिपुरा के बाराकैथल जिले में भुखमरी से परेशान परिवार ने मौत को गले लगा लिया।

खबर है कि, 24 नवंबर को पहले मां-बाप ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर दिया उसके बाद खुद पेड़ से फांसी लगाकर लटक गए। गांव वालों का कहना है कि, परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था। बेरोजगारी के कारण उनके पास खाने को कुछ नहीं था। तभी उन्होंने अपने साथ अपने बच्चों की भी जिंदगी खत्म कर दी।

Latest Videos

पहले बच्चों को दिया जहर

पुलिस अधिकारी मनिक दास ने बताया कि, मृतक की पहचान सन्यासीपुरा गांव के 40 वर्षीय परेश तांती और 36 साल की उनकी पत्नी सजनी के रूप में हुई है। उन्होंने अपने दो बच्चों को जहर देकर मार डाला। 5 साल की बच्ची रूपाली और 11 साल के बेटे बिशाल को खालिश जहर दिया गया था। उसके बाद पति-पत्नी ने पेड़ से फांसी लगाकार मौत को गले लगा लिया। 

नहीं चुका सकता था लोन की किस्ते

दास ने आगे बताया कि, तांती लोन की किस्ते न चुका पाने की समस्या से परेशान था। उसने जमीन खरीदी थी जिसके कागजात और जमीन के रजिस्ट्रेशन के खर्च को वह नहीं उठा सकता था। अधिकारी ने कहा कि मामले में हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।  

कई दिन से भूखा था परिवार

आपको बता दें कि, तांती दिहाड़ी पर काम करता था। उसने घर बनाने के लिए 80, हजार का लोन लिया था। जिसकी किस्त भरने में वह असर्मथ हो गया था क्योंकि उसकी मजदूरी छूट गई थी। महीने के 25 दिन रोजाना काम करता था तब कहीं जाकर उसे कोई आमदनी होती थी। राज्य में आई बेरोजगारी के कारण उसका काम छूट गया और वह बेबस हो गया। बेरोजगारी के कारण तांती के घर खाने के लाल्हे पड़ गए। उसकी पत्नी और बच्चों को कई दिनों तक भूखा रहना पड़ा था। इन हालातों से तंग आकर ही उसने परिवार सहित खत्म होने की ठानी थी।

राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री मनिक सरकार ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि, यह कितने दुर्भाग्य की बात है कि भुखमरी के कारण एक परिवार ने आत्मदाह कर लिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh