अहमदाबाद मेट्रो में TAS लिखने वाले 4 इटालियन युवक गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली बात

अहमदाबाद मेट्रो में स्प्रे के जरिये TAS लिखने वाले चार इटालियन युवकों को गुजरात एसटीएस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस टीम गिरफ्तार किये गए चारों युवकों से गंभीर पूछताछ कर रही है।

अहमदाबाद(Gujrat) . अहमदाबाद मेट्रो में स्प्रे के जरिये TAS लिखने वाले चार इटालियन युवकों को गुजरात एसटीएस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस टीम गिरफ्तार किये गए चारों युवकों से गंभीर पूछताछ कर रही है। मेट्रो अधिकारी अपैरेल पार्क की शिकायत पर गुजरात एटीएस और गुजरात पुलिस ने ये संयुक्त कार्रवाई की है। पूछताछ के दौरान इन युवकों ने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं।

अहमदाबाद मेट्रो पर बिना अनुमति के ग्रफीटी उकेरने की घटना सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को ही अहमदाबाद मेट्रो का शुभारंभ किया था। इस सब के बीच अपैरेल पार्क स्टेशन पर मेट्रो के ऊपर स्प्रे के जरिए TAS लिखने की घटना सामने आई। जिसे सब ATS ने डिकोड किया तो इसके दो मायने निकाले गए। पहली मीनिंग Tagliatelle with Sauce से है। जो कि एक पाश्ता डिश होती है। जबकि दूसरा अर्थ Terrorist anti Squad निकाला गया। जिसके बाद एसटीएस बेहद सक्रिय हो गई। 

Latest Videos

फिल्म से प्रभावित होकर लिखा था कोड 
इन युवकों ने पूछताछ के दौरान एटीएस को बताया कि उन्होंने कोच्चि मेट्रो पर Burn और Splash लिखा था। इन युवकों का कहना है कि वे 2019 में आई अमेरिकन ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'BURN' से इंस्पायर्ड हैं। पूछताछ में सामने आया है कि ये युवक कई और मेट्रो में  ग्रफीटी बना चुके हैं। इन्होंने इससे पहले कोच्चि में एक मेट्रो पर ग्रफीटी बनाई थी। इसके बाद दिल्ली, जयपुर और मुंबई में ऐसा किया। अहमदाबाद मेट्रो में बनाई गई ग्राफीटी उनके द्वारा पांचवी घटना है।

पहले से दर्ज हैं चार एफआईआर 
एसटीएस की पूछताछ में इन युवकों का कहना है वे ऐसा थ्रिल के लिए करते हैं। इनके खिलाफ चार एफआईआर पहले से दर्ज हैं। विजिटर वीजा पर इटली के चारों युवक पहले दुबई गए और इसके बाद वहां से मुंबई होकर अहमदाबाद पहुंचे थे। अहमदाबाद पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर में इन युवकों पर मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और गलत तरीके से प्रवेश के साथ 50 हजार रुपये के नुकसान की बात भी कही गई है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'