अहमदाबाद मेट्रो में TAS लिखने वाले 4 इटालियन युवक गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली बात

Published : Oct 04, 2022, 11:15 AM IST
अहमदाबाद मेट्रो में TAS लिखने वाले 4 इटालियन युवक गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली बात

सार

अहमदाबाद मेट्रो में स्प्रे के जरिये TAS लिखने वाले चार इटालियन युवकों को गुजरात एसटीएस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस टीम गिरफ्तार किये गए चारों युवकों से गंभीर पूछताछ कर रही है।

अहमदाबाद(Gujrat) . अहमदाबाद मेट्रो में स्प्रे के जरिये TAS लिखने वाले चार इटालियन युवकों को गुजरात एसटीएस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस टीम गिरफ्तार किये गए चारों युवकों से गंभीर पूछताछ कर रही है। मेट्रो अधिकारी अपैरेल पार्क की शिकायत पर गुजरात एटीएस और गुजरात पुलिस ने ये संयुक्त कार्रवाई की है। पूछताछ के दौरान इन युवकों ने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं।

अहमदाबाद मेट्रो पर बिना अनुमति के ग्रफीटी उकेरने की घटना सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को ही अहमदाबाद मेट्रो का शुभारंभ किया था। इस सब के बीच अपैरेल पार्क स्टेशन पर मेट्रो के ऊपर स्प्रे के जरिए TAS लिखने की घटना सामने आई। जिसे सब ATS ने डिकोड किया तो इसके दो मायने निकाले गए। पहली मीनिंग Tagliatelle with Sauce से है। जो कि एक पाश्ता डिश होती है। जबकि दूसरा अर्थ Terrorist anti Squad निकाला गया। जिसके बाद एसटीएस बेहद सक्रिय हो गई। 

फिल्म से प्रभावित होकर लिखा था कोड 
इन युवकों ने पूछताछ के दौरान एटीएस को बताया कि उन्होंने कोच्चि मेट्रो पर Burn और Splash लिखा था। इन युवकों का कहना है कि वे 2019 में आई अमेरिकन ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'BURN' से इंस्पायर्ड हैं। पूछताछ में सामने आया है कि ये युवक कई और मेट्रो में  ग्रफीटी बना चुके हैं। इन्होंने इससे पहले कोच्चि में एक मेट्रो पर ग्रफीटी बनाई थी। इसके बाद दिल्ली, जयपुर और मुंबई में ऐसा किया। अहमदाबाद मेट्रो में बनाई गई ग्राफीटी उनके द्वारा पांचवी घटना है।

पहले से दर्ज हैं चार एफआईआर 
एसटीएस की पूछताछ में इन युवकों का कहना है वे ऐसा थ्रिल के लिए करते हैं। इनके खिलाफ चार एफआईआर पहले से दर्ज हैं। विजिटर वीजा पर इटली के चारों युवक पहले दुबई गए और इसके बाद वहां से मुंबई होकर अहमदाबाद पहुंचे थे। अहमदाबाद पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर में इन युवकों पर मेट्रो संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और गलत तरीके से प्रवेश के साथ 50 हजार रुपये के नुकसान की बात भी कही गई है। 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Read more Articles on

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?