Goa Election 2022: TMC ने गोवा में दो सह-प्रभारी भी नियुक्त किए, शिवसेना-कांग्रेस भी कर सकती है गठबंधन

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सोमवार को गोवा (Goa Assembly Election 2022) में पार्टी के सह-प्रभारी के रूप (co in charges) में सुष्मिता देव (Sushmita Dev) और डॉ. सौरव चक्रवर्ती (Sourav Chakraborty) को नियुक्त किया है। 

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सोमवार को गोवा (Goa Assembly Election 2022) में पार्टी के सह-प्रभारी के रूप (co in charges) में सुष्मिता देव (Sushmita Dev) और डॉ. सौरव चक्रवर्ती (Sourav Chakraborty) को नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा कि श्रीमती सुष्मिता देव और डॉ. सौरव चक्रवर्ती को तत्काल प्रभाव से एआईटीसी गोवा इकाई के राज्य सह-प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को पिछले साल नवंबर में पार्टी का गोवा प्रभारी नियुक्त किया गया था। 

बता दें कि सुष्मिता देव टीएमसी से राज्यसभा सांसद हैं। जबकि सौरव टीएमसी से अलीपुरद्वार के विधायक रहे हैं। इस समय संगठन में काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। गोवा के विधानसभा चुनाव में पहली बार टीएमसी मैदान में उतर रही है। पार्टी ने यहां कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को शामिल कराया है और चुनाव जीतने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही गोवा में कई महीने से चुनावी वॉर रूम भी एक्टिव किया है। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी गोवा चुनाव जीतने के लिए लगातार रणनीति बना रही हैं।

Latest Videos

गोवा में कांग्रेस और शिवसेना साथ उतर सकती है
इधर, महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद अब गोवा (Goa) में भी कांग्रेस-शिवसेना साथ आ सकती है। चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर सोमवार को शिवसेना-कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत से मुलाकात की। इस दौरान गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश तोडनकर और प्रभारी दिनेश गुंडू राव भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना गोवा में 7 सीटों की मांग कर रही है। बता दें कि पहली बार कांग्रेस ने महाराष्ट्र में चुनाव बाद गठबंधन किया था। संजय राउत ने ट्वीट कर बताया कि गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा हुई। गोवा में एमवीए (महाराष्ट्र विकास अघाड़ी) जैसे गठबंधन की संभावना पर विस्तार से चर्चा हुई।

Goa Eletion 2022: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से TMC नाराज, कहा- हम गोवा की आवाज, उखाड़ो ये सरकार

Goa Election 2022 Exclusive: 3 माह पहले आई TMC सैकड़ों करोड़ खर्च कर रही, यह कांग्रेस को कमजोर करने का प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh