गोवा में CM प्रमोद सावंत ने मंत्रियों को बांटे विभाग, जानिए किसे क्या दिया और अपने पास क्या रखा

सरकार बनने और मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के एक सप्ताह बात सीएम प्रमोद सांवत ने अपने मंत्रियों के लिए विभागों का बंटवारा कर दिया है। एक-एक मंत्री के हिस्से में तीन से चार विभाग की जिम्मेदारी दी है।

पणजी. गोवा में सावंत सरकार 2.0 चल रही है। अब मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने एक सप्ताह बाद सीएम ने अपने मंत्रियों के लिए विभागों का बंटवारा कर दिया है। शपथ ग्रहण करने के 7वें दिन पोर्टफोलियों सबके सामने आ गए हैं। इस बार सांवत ने कई पुराने मंत्रियों का विभाग भी बदला है। आइए जानते हैं किसे क्या मिला

विश्वजीत राणे को सबसे ज्यादा विभाग दिए
दरअसल, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने पास गृह, वित्त, कार्मिक, सतर्कता, राजभाषा समेत कई अन्य विभाग रखे हैं। वहीं मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल रह चुके विश्वजीत राणे को हे्ल्थ विभाग, नगर विकास, महिला एवं बाल विकास, वन, टीसीपी मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं सीएम ने रोहन खौंटे को पर्यटन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग का प्रभार सौंपा है। जबकि गोविंद गौडे को  खेल, कला एवं संस्कृति और आरडीए विभाग आवंटित किया है। 

Latest Videos

 यह भी पढ़िए-गोवा में आज से सावंत सरकार : तस्वीरों में देखिए शपथ ग्रहण का मेगा इवेंट, पीएम मोदी की मौजूदगी में ताजपोशी

रवि नाइक को एग्रीकल्चर तो मौविन गोडिन्हो को परिवहन
इसके अलावा सीएम सांवत ने रवि नाइक को कृषि, हैंडीक्राफ्ट मंत्रालय दिया है। तो मिनिस्टर मौविन गोडिन्हो को सड़क परिवहन, उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी दी है। वहीं मंत्री नीलेश कैबराल को लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी है।

सांवत ने एक सप्ताह पहले पीएम मोदी की मौजूदगी में ली शपथ
बता दें कि पिछले महीने 28 मार्च को गोवा सरकार ने शपथ ली थी। जिसे राज्यपाल पीएस श्रीधरण पिल्लई ने प्रमोद सावंत को सीएम पद की शपथ दिलाई। पीएम मोदी समेत इस समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री इसके हिस्सा बने थे। सांवत के अलावा इसमें आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें विश्वजीत राणे, रवि नायक, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कैबराल, सुभाष सिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौड़े, अतानासियो मोनसेराते शामिल हैं। बता दें कि 40 सीटों वाले गोवा में बीजेपी ने 20 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने 11, आम आदमी पार्टी ने 2, एमजीपी ने 2, और 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal