Goa Election 2022 : चिदंबरम का हमला- गठबंधन की बात करने के बाद कांग्रेस नेताओं को तोड़ने में लगी रही टीएमसी

Goa Election 2022 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta banarjee) ने गोवा में घोषणा की है कि टीएमसी (TMC) ने गठबंधन किया है और उनके गठबंधन में शामिल होने के लिए किसी भी अन्य पार्टी का स्वागत है। टीएमसी के महासचिव ने घोषणा की कि टीएमसी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फिर उन्होंने कांग्रेस विधायक लुइजिन्हो फलेरियो को टीएमसी में आने का लालच दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 12:11 PM IST

नेशनल डेस्क। गोवा में इस बार ममता बनर्जी (Mamta banarjee)की तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी जोर आजमाइश में है। पिछले महीने ममता की मौजूदगी में गोवा के कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़कर टीएमसी जॉइन की। विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) को देखते हुए कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ( P Chidambaram) ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हमला किया है।

पहले सूची जारी की, इसके बाद पार्टी में शामिल कराया
रविवार को उन्होंने कहा कि टीएमसी ने खुद गठबंधन की पेशकश की। इसके बावजूद उसने कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में करने का प्रयास जारी रखा। चिदंबरम ने यह भी कहा कि उन्हें टीएमसी के साथ बातचीत करने के लिए पार्टी नेतृत्व से कोई निर्देश नहीं मिला है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने गोवा में घोषणा की है कि टीएमसी ने गठबंधन किया है और उनके गठबंधन में शामिल होने के लिए किसी भी अन्य पार्टी का स्वागत है। टीएमसी के महासचिव ने घोषणा की कि टीएमसी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फिर उन्होंने कांग्रेस विधायक लुइजिन्हो फलेरियो को टीएमसी में आने का लालच दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 16 दिसंबर को मौजूदा विधायक रेजिनाल्ड लॉरेन्को के नाम समेत अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की, जबकि चार दिन बाद, 20 दिसंबर को लॉरेन्को को टीएमसी में शामिल कराया गया था। 

टीमएसी ने मुझसे मुलाकात की, कहा - साथ काम करना चाहिए
चिदंबरम ने कहा - 24 दिसंबर को टीएमसी के उपाध्यक्ष ने मुझसे मुलाकात की और सुझाव दिया कि दोनों पार्टियों को गोवा में मिलकर काम करना चाहिए। मैंने तुरंत नेतृत्व को ऐसा सुझाव दिया। लेकिन टीएमसी ने हमारे नेताओं, सरपंचों, अन्य को तोड़ना जारी रखा। चिदंबरम ने इसके कई उदाहरण भी दिए। कांग्रेस से गोवा में सीएम प्रत्याशी कौन होगा- इस पर चिदंबरम ने कहा- यह पार्टी तय करेगी। सभी उम्मीदवारों से बात करने के बाद यह तय किया जाएगा। 

गोवा में लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच-चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा कि गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच में ही मुकाबला है। और कोई पार्टी वहां नहीं है। दो पार्टियां ही यहां बहुमत हासिल कर सकती हैं। गौरतलब है कि पिछले चुनावों में कांग्रेस ने गोवा में बहुमत हासिल किया था, लेकिन ऐन मौके पर 15 विधायकों के पाला बदलने के बाद भाजपा की सरकार बन गई। 

यह भी पढ़ें
पंजाब चुनाव: बलबीर सिंह राजेवाल के तीन बड़े ऐलान- सरकार बनी तो ‘जवाबदेही आयोग’ बनाएंगे, किसानों को भी सौगात
गोवा चुनाव : दो फरवरी को CM प्रमोद सावंत के गढ़ में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित

Read more Articles on
Share this article
click me!