
पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) को लेकर कांग्रेस ( Congress) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के साथ ही 40 विधानसभा सीट वाले गोवा में पार्टी अब तक 26 प्रत्याशियों का चयन कर चुकी है। बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोट पड़ने वाले हैं। इस बार बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी चुनावी मैदान में हैं।
किसे कहां से मिला मौका
पार्टी की तीसरी सूची के तहत बिचोलिम से मेघाश्याम राउत, थिविम से अमन लोतिल्कर, कालान्गुते से माइकल लोबो, पोरवोरिम से विकास प्रभुदेसाई और सेंट आंद्रे से एंथनी एल फर्नांडेस को मैदान में उतारा गया है। सांकेलिम से धर्मेश सगलानी, मरकाइम से लवू ममलेकर, संगुएम से प्रसाद गांवकरी और कानाकोना से जनार्दन भंडारी को टिकट दिया गया है।
भाजपा से आए माइकल लोबो को टिकट
पार्टी ने हाल ही में भाजपा (BJP) छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले और राज्य के मंत्री रह चुके माइकल लोबो को पार्टी ने कलानगट सीट से टिकट दिया है। वे इस सीट से पहले भी विधायक रह चुके हैं। प्रमोद सांवत सरकार में लोबो बंदरगाह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। भाजपा के पूर्व नेता माइकल लोबो 11 जनवरी को ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने 10 जनवरी को गोवा के मंत्रिमंडल से इस्तीफ दिया था और भगवा पार्टी छोड़ दी थी।
गोवा में कांग्रेस के सामने कौन से दल
गोवा में भाजपा (BJP) सत्ताधारी पार्टी है। विपक्षी कांग्रेस ने गठबंधन किया है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी और आम आदमी पार्टी राज्य में दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ गठबंधन किया है।
इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022 : आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, देखिए किसे कहां से मैदान में उतारा
इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022: गोवा में नहीं चलेगा महाराष्ट्र वाला फॉर्मूला,शिवसेना-NCP साथ तो कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.