पत्तन मंत्री माइकल लोबो ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार जल्द ही निजी क्षेत्र की कपंनियों को आदेश जारी कर कर्मचारियों को पूरे वेतन का भुगतान करने को कहेगी। लोबो ने कहा, ‘‘यदि हम चाहते हैं कि लोग घरों के भीतर ही रहें तो हमें देखना होगा कि उन्हें आवश्यक वस्तुएं मिलती रहें और इसके लिए लोगों के पास पैसा होना जरूरी है।’’
पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य की निजी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों का इस महीने का पूरा वेतन जारी करें ताकि वे कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामान खरीद सकें।
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होते रहे, इसके लिए पैसा होना जरूरी
पत्तन मंत्री माइकल लोबो ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार जल्द ही निजी क्षेत्र की कपंनियों को आदेश जारी कर कर्मचारियों को पूरे वेतन का भुगतान करने को कहेगी। लोबो ने कहा, ‘‘यदि हम चाहते हैं कि लोग घरों के भीतर ही रहें तो हमें देखना होगा कि उन्हें आवश्यक वस्तुएं मिलती रहें और इसके लिए लोगों के पास पैसा होना जरूरी है।’’
महाराष्ट्र सरकार गोवा में आवश्यक वस्तुओं को लाने से रोक रही है
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति जारी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए सावंत पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के अपने समकक्षों से बात करेंगे।
लोबो ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार गोवा में आवश्यक वस्तुएं लेकर आ रहे ट्रकों को रोक रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं का जो भंडार है वह केवल आठ से दस दिन तक ही चलेगा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)