सावंत सरकार 2.0 : मुख्यमंत्री के साथ शपथ ले सकते हैं ये मंत्री, जानिए कैबिनेट में किसे मिलने जा रही जगह

Published : Mar 28, 2022, 10:51 AM IST
सावंत सरकार 2.0 : मुख्यमंत्री के साथ शपथ ले सकते हैं ये मंत्री, जानिए कैबिनेट में किसे मिलने जा रही जगह

सार

29 मार्च से नई विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया है। इस दौरान सावंत को विश्वास मत हासिल करना होगा। विधानसभा का नया अध्यक्ष भी चुना जाएगा। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने विधायक अलेक्सो सिकेरा को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है। 

पणजी : गोवा (Goa) में आज से सावंत सरकार 2.0 का कार्यकाल शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की थोड़ी देर बार ताजपोशी होनी है। उनके साथ आठ मंत्रियों के शपथ लेने की भी खबर सामने आ रही है। सावंत लगातार दूसरी बार राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। यह दूसरा मौका होगा जब गोवा के किसी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर के बाहर होने जा रहा है। इससे पहले साल 2012 में मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) ने राजधानी पणजी (Panaji) के कैंपल मैदान में शपथ ली थी। 

इसे भी पढ़ें-बेहद सरल माने जाते हैं गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, जानिए आयुर्वेदिक डॉक्टर से यहां तक का सफर

ये मंत्री ले सकते हैं शपथ

प्रमोद सावंत की सरकार में जिन मंत्रियों के शामिल होने की चर्चा है, उनमें कुछ नाम सामने निकलकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जो मंत्री आज शपथ ले सकते हैं, उनमें रोहन खुंटे, बाबुश मोनसेरेट, मौविन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, सुदीन धवलीकर और रवि नायक शामिल हैं। चार मंत्रियों को एक महीने बाद शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीएम प्रमोद सावंत और नए मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

इसे भी पढ़ें-संक्वेलिम सीट इलेक्शन रिजल्ट 2022: सीएम प्रमोद सावंत ने दर्ज की शानदार जीत, आज तक नहीं हारे हैं कोई चुनाव

कौन-कौन से गेस्ट बनेंगे गवाह

इस समारोह में 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah),केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur), असम के मुख्यमंत्री हेमंत शर्मा (Hemant Sharma), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath),उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Singh Dhami),मणिपुर के वीरेंद्र सिंह शामिल होंगे ।

इसे भी पढ़ें-गोवा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे प्रमोद सावंत, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

इसे भी पढ़ें-प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के मुख्यमंत्री, बीजेपी हाईकमान ने नाम पर लगाई मुहर, जानिए कब लेंगे शपथ


 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग