नए साल पर सौगात: सिर्फ एक मिस्ड कॉल से बुक हो जाएगा LPG सिलेंडर, नोट कर लीजिए यह नंबर

Published : Jan 02, 2021, 02:12 PM ISTUpdated : Jan 02, 2021, 02:29 PM IST
नए साल पर सौगात: सिर्फ एक मिस्ड कॉल से बुक हो जाएगा LPG सिलेंडर,  नोट कर लीजिए यह नंबर

सार

   पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से दी जाने वाली इस सुविधा के लिए  ग्राहक से कोई शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा। बुकिंग कन्फर्म होने का एसएमएस ग्राहक के फोन पर आ जाएगा और यह भी बता दिया जाएगा कि गैस सिलेंडर कब तक भेज दिया जाएगा।


भुवनेश्वर, नए साल एलपीजी ग्राहकों के लिए सौगात लेकर आया है। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के विज़न को आगे बढ़ाते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने  1 जनवरी 2021 से एलपीजी रिफिल की बुकिंग और नए कनेक्शन के पंजीकरण के लिए एक अनूठी मिस्ड कॉल सुविधा का शुभारंभ किया है। जिसके जरिए ग्राहक 8454955555 नंबर पर अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक मिस कॉल देकर रिफिल बुक कर सकते हैं। यह सुविधा इंडेन एलपीजी ग्राहकों के लिए पेश की गई है।

बुकिंग के लिए ग्राहक का नहीं लगेगा पैसा
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से दी जाने वाली इस सुविधा के लिए  ग्राहक से कोई शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा। बुकिंग कन्फर्म होने का एसएमएस ग्राहक के फोन पर आ जाएगा और यह भी बता दिया जाएगा कि गैस सिलेंडर कब तक भेज दिया जाएगा।

6 साल में  13 करोड़ से 30 करोड़ हुए कनेक्शन
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ साल पहले तक एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करना बहुत मुश्किल था और ग्राहकों को एक प्राप्त करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था। आज सिर्फ एक मिस कॉल नया कनेक्शन मिल जाएगा। देश ने एलपीजी में एक लंबा सफर तय किया है। 2014 से पहले छह दशकों में दिए गए एलपीजी कनेक्शन लगभग 13 करोड़ थे और पिछले छह वर्षों में इसका विस्तार 30 करोड़ तक किया गया है।

डिजिटल इंडिया के विज़न को बढ़ाती है यह योजना
भुवनेश्वर में मिस्ड कॉल सुविधा का उद्घाटन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सुविधा को देश के लिए नए साल का उपहार मानते हुए कहा कि “हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, ऊर्जा की  सहज उपलब्धता, उचित मूल्य पर प्राप्ति और आसान पहुंच सुनिश्चित करने का प्रयास करता रहा है। हमारे मंत्रालय ने देश में रसोई गैस की उपलब्धता जोकि 2018 में लगभग 55.9% थी, उसमें सतत वृद्धि करके आज 99% तक पहुंचाते हुए यह सुनिश्चित किया है कि रसोई के अनुकूल ईंधन सभी के लिए सुलभ हो सके। फिलहाल नए कनेक्शन पंजीकरण के विकल्प की सुविधा केवल भुवनेश्वर में उपलब्ध है। शीघ्र ही यह सुविधा देश के बाकी हिस्सों में भी लागू हो जाएगी।

मिस्ड कॉल से नया कनेक्शन ले सकते हैं ग्राहक
भावी ग्राहक भी  इसी  नंबर पर मिस्ड कॉल देकर नए कनेक्शन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। वर्तमान में नए कनेक्शन के लिए पंजीकरण का विकल्प केवल भुवनेश्वर में उपलब्ध है और जल्द ही इसे देश के बाकी हिस्सों में भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

पेटीएम और कई एप से कर सकते हैं बुकिंग
कोविड-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर संपर्करहित लेनदेन की ओर विशेष ध्यान दिया गया है। तकनीक का लाभ उठाते हुए, इंडियन ऑयल ने ग्राहकों को अपने इंडेन एलपीजी रिफिल बुक करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे  एक कॉमन आईवीआरएस और एसएमएस नंबर के माध्यम से देश भर में रीफिल करने, व्हाट्सएप पर रीफिल बुकिंग करने, उमंग ऐप पर रीफिल बुकिंग, पेटीएम और अमेज़ॅन पर रीफिल बुकिंग और पेमेंट, भारत बिल पेमेंट सिस्टम, इंडियन ऑयल पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग और भुगतान आदि  की सुविधा दी है  ।

डिगबोई रिफाइनरी में तैयार किया गया XP100 
माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री  ने इंडियन ऑयल की 119 वर्ष पुरानी  डिगबोई रिफाइनरी से भुवनेश्वर पहुंचे XP100 पेट्रोल के पहले बैच को हरी झंडी दिखाते हुए भुवनेश्वर में इंडियनऑयल के प्रीमियम 100 ऑक्टेन पेट्रोल, XP100 को भी लॉन्च किया । 1901 में स्थापित, डिगबोई रिफाइनरी एशिया की पहली ऑयल रिफाइनरी है और वर्तमान में दुनिया की सबसे पुरानी ऑपरेटिंग रिफाइनरियों में से है।

 

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?