हैलाकांडी में सरकार ने खोला प्लास्टिक बैंक, सिंगल यूज वाला प्लास्टिक जमा करने पर मिलता है उपहार

असम के हैलाकांडी नगर निगम बोर्ड ने दक्षिण असम की बराक घाटी में एक ‘प्लास्टिक बैंक’ खोला है जहां लोग एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक उत्पादों को जमा करा सकते हैं।

हैलाकांडी. असम के हैलाकांडी नगर निगम बोर्ड ने दक्षिण असम की बराक घाटी में एक ‘प्लास्टिक बैंक’ खोला है जहां लोग एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक उत्पादों को जमा करा सकते हैं। हैलाकांडी जिला प्रशासन ने इस वर्ष अगस्त में इस प्रकार की प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था।

रोक लगाना आसान बर्ताव में बदलाव लाना मुश्किल 
हैलाकांडी जिले के उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने शुक्रवार को यहां प्लास्टिक बैंक के उद्धाटन के बाद कहा कि यह पहल लोगों के बर्ताव में बदलाव लाने और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है। उपायुक्त ने कहा,‘‘ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक बार इस्तेमाल वाली प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। मुझे लगता है कि रोक लगाना और जुर्माना लगाना बेहद आसान है। बड़ी चुनौती अपने बर्ताव में बदलाव लाना और पर्यावरण अनुकूल जीनवशैली अपनाना है।’’

Latest Videos

प्लास्टिक बैग के बदले मिलते हैं कागज और कपड़े के बैग 
उन्होंने नागरिकों से इस प्रकार के प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक की पानी की बोतल, पानी के पाउच और पॉलीथीन को बैंक से इकट्ठा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक बैंक में एकत्रित हुए सामान को पुनर्चक्रण के लिए पास की सीमेंट फैक्ट्री में भेजा जाएगा। अधिकारी के शनिवार को बताया कि उनकी अपील पर कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्लास्टिक के सामान को बैंक में जमा करा दिया। इसके बदले में अधिकारी ने उन्हें कागज और कपड़े के बने बैग दिए हैं।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit