गुजरात में दलित दूल्हों को नहीं चढ़ने दिया घोड़ी, पगड़ी बांधते ही किया पथराव, कई बाराती घायल, पुलिस बल तैनात

पीड़ित परिवार और दूल्हे ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है, लोग अभी भी जाति-धर्म में फंसे हुए हैं। हमारा भी देश पर उतना ही अधिकार है जितना ऊंचि जाति के लोगों का है। दूल्हे ने कहा-मेरा बड़ा भाई सेना में देश की सुरक्षा में तैनात है। फिर भी लोग हमारे साथ ऐसी घटिया हरकत कर रहे हैं।

बनासकांठा. गुजरात के बनासकांठा जिल से एक दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर ऊंची जाति के लोगों का विरोध करने का मामला सामने आया है। जहां बारतियों को के पगड़ी बांधने पर दबंगों ने उनपर पथराव कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा है। अब पुलिस की मुस्तैदी में यह शादी हो रही है।

दलित परिवार की खुशी दंबगों को रास नहीं आई
दरअसल, यह मामला बनासकांठा जिले के मोटा गांव का है। जहां मंगलवार को एक दलित दूल्हे की गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से बारात निकल रही थी। जिसमें बारातियों ने अपने सिर पर पगड़ी बांधी हुई थी। लेकिन यह बात सवर्णों को रास नहीं आई और उन्होंने पत्थराव करना शुरू कर दिया। जिसमें गांव के सरपंच सहित करीब तीन से ज्यादा दर्जन लोग शामिल थे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-विचलित कर सकती है ये शॉकिंग खबर: जानवरों की पीड़ा जानने के लिए टीचर ने काट ली अपनी अंगुली, फिर बयां किया दर्द

शादी से पहले परिवार  को दी थी धमकी
बताया जा रहा है कि गांव के उच्च जाति के कुछ लोगों ने शादी के पहले दलित परिवार को धमकी देते हुए कहा था कि दूल्हा घोड़ी नहीं चढ़ेगा। यानि वह घोड़ी पर बैठकर बारात नहीं निकाल सकेगा। साथ ही कोई भी बाराती सिर पर पगड़ी भी नहीं बांध सकता है। अगर मना करने के बाद भी ऐसा किया तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके अलावा शादी को बीच में ही रोक दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें-MP में मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट मैच, शिवराज सरकार के खिलाफ जताया यूं विरोध

पीड़ित दू्ल्हे ने बयां किया अपना दर्द
वहीं इस पूरे मामले पर पीड़ित परिवार और दूल्हे ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है, लोग अभी भी जाति-धर्म में फंसे हुए हैं। हमारा भी देश पर उतना ही अधिकार है जितना ऊंचि जाति के लोगों का है। दूल्हे ने कहा-मेरा बड़ा भाई सुरेश शेखालिया सेना में रहकर देश सेवा कर रहा है। लेकिन यहां तो जाति में लोग मर कट जा रहे हैं। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर बनासकांठा के डिप्टी एसपी कौशल ओझा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उन्होंने कहा-पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें-ये कैसी लापरवाही: मुंबई से बिना इंजन कवर के उड़ा विमान, टेक ऑफ के दौरान रनवे पर गिरा, चमत्कार से बचे यात्री!
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी