गुजरात में चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, आप पर भी भारी पड़ेगा का बीजेपी का ये मास्टर प्लान

Published : Apr 25, 2022, 12:53 PM ISTUpdated : Apr 25, 2022, 01:02 PM IST
गुजरात में चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, आप पर भी भारी पड़ेगा का बीजेपी का ये मास्टर प्लान

सार

राज्य में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है। हर सियासी दांव-पेंच लगाए जा रहे हैं। चुनाव में हर वर्ग को साधने की कवायद की जा रही है। हर पार्टी अपना किला मजबूत करने में जुटी हुई है।

अहमदाबाद : गुजरात (Gujarat) की सियासत में एक बार फिर हलचल है। एक बार फिर अटकलें लग रही हैं कि क्या हार्दिक पटेल (hardik patel) कांग्रेस का हाथ छोड़ अपने हाथ में बीजेपी का कमल थामने जा रहे हैं? ऐसी चर्चाएं शुरू हैं हार्दिक के वॉट्सएप डीपी को देखते हुए। दरअसल, पाटीदार नेता ने अपने वॉट्सएप की नई डीपी पर भगवा गमछा पहने एक तस्वीर लगाई है। टेलीग्राम पर भी उनकी यही फोटो दिखाई दे रही है। जिसके बाद इसकी सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर बढ़ गया है। बता दें अगर ये अटकलें सच निकलती हैं तो विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है। क्योंकि हार्दिक पटेल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और कुछ समय से वे पार्टी की कार्यशैली से नाराज चल रहे हैं।

क्या बीजेपी के संपर्क में हैं हार्दिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पटेल और बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में हैं। उनकी बातचीत भी चल रही है। दिल्ली में बीजेपी के एक बड़े नेता से भी हार्दिक की मुलाकात हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में आते हैं तो यह उनका खुद का फैसला होगा। बता दें कि पिछले हफ्ते ही हार्दिक ने कांग्रेस की आलोचना करने के साथ ही बीजेपी के नेतृत्व का जमकर तारीफ भी की थी।

खुद को बता रामभक्त
पिछले ही हफ्ते की बात है जब हार्दिक ने बीजेपी की जमकर तारीफ की तो खुद को रामभक्त भी बताया। तब उन्होंने कहा था कि उनको हिंदू होने पर गर्व है।  उन्होंने अपने पिता के मृत्यु संस्कार पर चार हजार भगवत गीता बांटने का ऐलान किया था। इससे पहले भी उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश ईकाई पर सवाल खड़े करते हुए खुद की तुलना नसबंदी वाले दूल्हे से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि प्रदेश कांग्रेस में उनकी एक नहीं सुनी जाती और ना ही उनकी राय ली जाती है।

ऐसा हुआ तो कांग्रेस-आप को झटका
ऐसे में राजनीतिक पंडित ये अटकलें लगाने लगे कि कांग्रेस से नाराज चल रहे हार्दिक बीजेपी का दाममन थाम सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह कांग्रेस के लिए तो झटका होगा ही साथ ही गुजरात में पैर परासने की कोशिश कर रही आप को भी नुकसान होगा। क्योंकि इससे बड़ी संख्या में पाटीदार वोट बीजेपी के पाले में जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस से बागी हुए हार्दिक पटेल, कहा- 'BJP की कुछ बातें अच्छी, हमें यह स्वीकार करना चाहिए'

इसे भी पढ़ें-गुजरात चुनाव से पहले संकट में कांग्रेस : हार्दिक पटेल ने उठाए सवाल, कहा-नसबंदी वाले दूल्हे जैसी मेरी स्थिति

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
I-PAC केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, अब क्या करेंगी ममता दीदी?