
अहमदाबाद. गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट का सियासी समीकरण गुजरात की अन्य सीटों की तरह ही है। गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस पार्टी से ठाकोर गेनीबेन नगाजी ने भारतीय जनता पार्टी के चौधरी शंकरभाई लगधीरभाई को 6655 वोटों से शिकस्त दी थी। बनासकांठा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद प्रभात भाई पटेल हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गबलाभाई भटोल को 368296 मतों से हराया था।
2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे
2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 102,328 वोट मिले, जो कि कुल मतों का 49.0 प्रतिशत था। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी को 95,673 वोट मिले जो कि 45.82 प्रतिशत था। वहीं तीसरे नंबर पर नोटा को वोट पड़े जो कि 1.8 प्रतिशत रहा। हालांकि 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को शिकस्त दी थी। 2007 में भी इस सीट पर भाजपा को ही जीत मिली थीष। 2002 में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी।
क्या है वाव विधानसभा का वोटिंग ट्रेंड
2011 की जनगणना के अनुसार 3,69,497 मतदाता हैं, जिनमें से 94 फीसदी से ज्यादा लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। जबकि मात्र 5.93 प्रतिशत लोग ही शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं। क्षेत्र में अनुसूचित जाति की संख्या 14.01 प्रतिशत है जबकि अनुसूचित जनजाति के लोग 0.65 प्रतिशत हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में वाव सीट पर करीब 81.22 प्रतिशत वोट पड़े। यहां पर पिछड़े वर्ग के लोगों का वोट निर्णायक होता है।
आप के आने के मुकाबला त्रिकोणीय
चुनावी विश्लेषकों की मानें तो गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप भी मैदान में है। इसलिए गुजरात के कई विधानसभा सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में आप को मिले वोट से पार्टी उत्साहित है। वाव विधानसभा सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस-बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला है। हालांकि इस बार चुनाव में ट्विस्ट आ सकता है।
आंकड़ों में समझें वाव विधानसभा
. 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 6655 वोटों से जीत दर्ज की
. 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी को 49.0 प्रतिशत वोट मिले
. 2017 में बीजेपी प्रत्याशी को 45.82 प्रतिशत वोट मिले
. 2011 की जनगणना के अनुसार 3,69,497 वोटर्स हैं
. 2017 विधानसभा में यहां 81.22 प्रतिशत मतदान हुआ
यह भी पढ़ें
Gujarat Assembly Elections 2022: जानें गुजरात की रापर विधानसभा सीट का वोटिंग समीकरण