गुजरात में पंचायत चुनाव में जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, गृह मंत्री ने कहा-किसी को नहीं बख्शेंगे

नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। संघवी ने बताया कि मामले पर कच्छ के रेंज IG से बातचीत हुई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

कच्छ : गुजरात (gujrat) के कच्छ (Kutch) में पंचायत चुनाव में जीत के बाद पाकिस्तान (pakistan) जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला सामने आया है। जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला अंजार तहसील के दुधई गांव का है। जहां ग्राम पंचायत चुनाव में जीत के बाद एक रैली के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए। नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। संघवी ने बताया कि मामले पर कच्छ के रेंज IG से बातचीत हुई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

जीत के जश्न में हुई नारेबाजी
जानकारी के मुताबिक दुधई समूह ग्राम पंचायत के चुनाव में त्रिकोण जंग उम्मीदवारों के एक पैनल के बीच हुई थी। दुधई पट्टी के इस महत्वपूर्ण गांव में मंगलवार शाम 4,200 मतों के साथ चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें रिनाबेन रंगूभाई कोठीवार 1,026 मतों के साथ विजेता घोषित की गईं। जिसके बाद उनके समर्थक मतदान केंद्र से जीत का जश्न मनाने के लिए निकल पड़े। इसी बीच भीड़ में कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। हालांकि, नारे लगाने वालों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

Latest Videos

दोषियों की पहचान में जुटी पुलिस
वहीं विजयी महिला सरपंच रीनाबेन रंगूभाई कोठीवार के पति रघु भाई कोठीवाड़ से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस को उसने बताया कि उसे भी इस वीडियो की जानकारी मिली है। जीत के बाद समर्थक जश्न में नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन देश विरोधी नारे लगाने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है ऐसे युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी की जानकारी जुटा ली जाएगी।

किसी को नहीं बख्शेंगे - गृह मंत्री
वहीं वीडियो के सामने आने के बाद गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा की कच्छ के रेंज आईजी से चर्चा की गई है और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का मामला दर्ज किया गया है। नारे लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। सरकार भी कच्छ मामले को लेकर गंभीर कदम उठा रही है और नारे लगाने वाले सभी लोगों को गिरफ्तारी होगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें-पंजाब में सैलरी के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी, हरियाणा में दोनों डोज वालों की ही सार्वजनिक जगह एंट्री

इसे भी पढ़ें-MP Panchayat Election: प्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे, लेकिन जारी नहीं होंगे रिजल्ट, निर्वाचन आयोग ने बताई वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh