गुजरात निकाय चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई दिग्गजों ने दिया इस्तीफा

अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा देने के बाद अमित चावड़ा ने कहा कि ''में अध्यक्ष के तौर पर हार की जिम्मेदारी स्वीकार कर रहा हूं, मैंने सोनिया गांधी जी को मैंने मेरा इस्तीफा सौंप दिया है। अब मैं आने वाले समय एक पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा।

अहमदाबाद. गुजरात के नगर निकाय चुनाव में शर्मनाक हार के बाद  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं चावड़ा के इस्तीफे के बाद गुजरात विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष परेश धनाणी ने भी इस्तीफा दे दिया है। पार्टी आलाकमान ने दोनों नेताओं के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा के विपक्ष नेता की नियुक्ति मार्च के अंत तक की जाएगी

''सोनिया गांधी को सौंपा इस्तीफा,  कार्यकर्ता के तौर करूंगा काम''
अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा देने के बाद अमित चावड़ा ने कहा कि ''में अध्यक्ष के तौर पर हार की जिम्मेदारी स्वीकार कर रहा हूं, मैंने सोनिया गांधी जी को मैंने मेरा इस्तीफा सौंप दिया है। अब मैं आने वाले समय एक पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा। कार्यकर्ताओं के साथ रहकर 2022 में गुजरात में विधानसभा में जीत दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत करूंगा। हम गुजरात के विकास के लिए जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Latest Videos

बीजेपी का था सेमीफाइनल था यह चुनाव
बता दें कि नगर निकाय चुनाव को बीजेपी सेमीफाइनल के तौर पर देख रही थी। एक सप्ताह पहले 6 महानगर पालिका के चुनाव में जीत हासिल करते हुए अभ फिर नगर पालिका जिला पंचायत और तालुका पंचायत चुनाव में भी बाजी मार ली है। हालांकि सूरत में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करने करते हुए गुजरात में अपनी  उपस्थिति दर्ज करा दी है।

संबित पात्रा कर कहा- बंटवारे की राजनीति नहीं चलेगी
गुजारात के निकाय चुनाव में सफलता के बाद भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुनाव के नतीजों को लेकर कहा, 'आज गुजरात में जिस प्रकार लोकल बॉडी चुनाव के परिणाम आ रहे हैं, उससे सिद्ध होता है कि देश में बंटवारे की राजनीति नहीं बल्कि केवल विकास की राजनीति चलेगी। गुजरात की जनता, गुजरात की भाजपा सरकार को बहुत बहुत बधाई और सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन शुभकामनाएं।

शाम चार बजे तक ऐसे रहे परिणाण
तहसील पंचायत- 4774/3514
भाजपा- 2720
कांग्रेस- 994
AAP-27
निर्दलीय - 91
बीएसपी- 4
अन्य -13 

जिला पंचायत - 980/749
भाजपा- 651
कांग्रेस- 137
AAP- 1
बीएसपी -1
निर्दलीय - 3
अन्य- 4 

नगरपालिका- 2720/1954
भाजपा- 1762
कांग्रेस- 320
AAP- 9
AIMIM- 9
निर्दलीय - 134
बीएसपी -2
अन्य- 12

8,235 सीटों पर हुए चुनाव
बता दें कि गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए हुए चुनावों में रविवार को मतदान हुआ था। टोटल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए, जिसमें बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। रुझानों के मुताबिक, भाजपा ने 8474 सीटों में से 5601 पर जीत दर्ज कर लिया है। 312 सीटों पर आगे है। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1574 सीटें ही आईं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता