गुजरात के मेहसाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक कांग्रेस नेता के के बेटे की शादी में खाना खाने के बाद 1000 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। आनन-फानन में सभी लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती काराया गया है।
मेहसाणा. गुजरात के मेहसाणा (Mehsana Gujarat) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक कांग्रेस नेता (congress leader) के के बेटे की शादी में खाना खाने (wedding reception) के बाद 1000 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। आनन-फानन में सभी लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती (Hospitalised) काराया गया है। वहीं खबर लगते ही मौके पर पुलिस टीम और प्रशासन पहुंच गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हजारों को लोगों को दावत में बुलाया था
दरअसल, यह पूरा मामला मेहसाणा जिले के विसनगर ग्रामीण पुलिस थाने का है। जहां पुलिस थाने के अधिकारी बीएल मेहरिया ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी है। अफसर ने बताया कि जिले के कांग्रेस के नेता वजीर खान पठान (Wazir Khan Pathan) के बेटे की शादी 3 मार्च को थी। जिसका रिसेप्शन उन्होंने 4 मार्च को दिया था। जिसमें करीब हजारों को लोगों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 1200 से 1500 लोगों में फूड प्वायजनिंग के लक्षण दिखाई दिए हैं। बीमार पड़े लोगों का कहना है कि शादी के रिशेप्शन का खाना खाते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।
फूड सैंपल की जांच कर रहा एफएसएल और एफडीसीए टीम
वहीं कांग्रेस नेता के बेटे की दावत खाने से हजार से ज्यादा बीमार पड़े मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक पार्थजयसिंह गोहिल ने पूरे मामले की बरीकी से जांच करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा-रिसेप्शन में परोसे गए मिठाइयों और खाने के आइटम के सैंपल एफएसएल और एफडीसीए ने जुटाए गए हैं। जिनकी जांच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। जिन लोगों की खाना खाने के बाद उल्टियां और दस्त शुरू हुए हैं उनकी रिपोर्ट भी देखी जा रही है। मामले की जांच होने के बाद अगर कोई दोषी पाया जाता है तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। शुरूआती जांच में कैटरर की लापरवाही की बात सामने आ रही है। अगर फूड में किसी तरह की मिलावट की बात सामने आई तो कैटरर पर कार्रवाई की जाएगी।
मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने लिया एक्शन
इस पूरे मामले पर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा मेहसाना के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी विष्णु पटेल इस मामले में बात हुई है। पता लगते ही मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही खबर मिलते ही में शनिवार की सुबह साढ़े 3 बजे विसनगर के सिविल अस्पताल, वडनगर के सरकारी अस्पताल और नूतन अस्पताल में भर्ती लोगों का हाल जानने के लिए पहुंचा था।