यह दर्दनाक एक्सीडेंट वलसाड जिले के देहली गांव में हुआ है। जहां डंपर चालक को घने कोहर के चलते सामने का दिखाई नहीं दिया और अपना सुंतलन खो बैठा। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर की मौत के बाद शव बुरी तरह से डंपर में चिपके हुए थे।
वलसाड. गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पत्थर भरने जा एक डंपर तेज रफ्तार में निंयत्रण खो बैठा और वह 250 फीट गहरी खदान में जा गिरा। हादसे में डंपर चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई।
बड़ा भयानक था यह हादसा...
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट वलसाड जिले के देहली गांव में हुआ है। जहां डंपर चालक को घने कोहर के चलते सामने का दिखाई नहीं दिया और अपना सुंतलन खो बैठा। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर की मौत के बाद शव बुरी तरह से डंपर में चिपके हुए थे।
खाई को देखते ही डर गए लोग
जब कुछ लोगों ने ऊपर से नीचे डंपर को देखा तो वह डर गए, कहने लगे इसमें तो देखने में ही डर लगता है वहां जाने के बाद क्या हाल हुआ होगा। कुछ लोगों ने गहरी खाई को झांका ही नहीं।
कोई घना कोहरा तो कोई बता रहा ये वजह
मामले की जानकारी लगते ही पास में भानु मेटल इंडस्ट्रीज में काम करने वाले मजदूर मौके पर पहुंचे। इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद डंपर को क्रेन की मदद से निकाला गया। वहीं शवों को निकलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद कोई हादसे का कारण कोहरा बता रहा है तो कोई डंपर का टायर फटने को। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है