दिल दहला देने वाला हादसा: 250 फीट गहरी खदान में गिरा डंपर, ड्राइवर-क्लीनर की मौत..देखने वाले डर गए

यह दर्दनाक एक्सीडेंट वलसाड जिले के देहली गांव में हुआ है। जहां डंपर चालक को घने कोहर के चलते सामने का दिखाई नहीं दिया और अपना सुंतलन खो बैठा। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर की मौत के बाद शव बुरी तरह से डंपर में चिपके हुए थे। 

वलसाड. गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पत्थर भरने जा एक डंपर तेज रफ्तार में निंयत्रण खो बैठा और वह 250 फीट गहरी खदान में जा गिरा। हादसे में डंपर चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। 

बड़ा भयानक था यह हादसा...
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट वलसाड जिले के देहली गांव में हुआ है। जहां डंपर चालक को घने कोहर के चलते सामने का दिखाई नहीं दिया और अपना सुंतलन खो बैठा। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर की मौत के बाद शव बुरी तरह से डंपर में चिपके हुए थे। 

Latest Videos

खाई को देखते ही डर गए लोग
जब कुछ लोगों ने ऊपर से नीचे डंपर को देखा तो वह डर गए, कहने लगे इसमें तो देखने में ही डर लगता है वहां जाने के बाद क्या हाल हुआ होगा। कुछ लोगों ने गहरी खाई को झांका ही नहीं।

कोई घना कोहरा तो कोई बता रहा ये वजह
मामले की जानकारी लगते ही पास में भानु मेटल इंडस्ट्रीज में काम करने वाले मजदूर मौके पर पहुंचे। इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद डंपर को क्रेन की मदद से निकाला गया। वहीं शवों को निकलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद कोई हादसे का कारण कोहरा बता रहा है तो कोई डंपर का टायर फटने को। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल