दिल दहला देने वाला हादसा: 250 फीट गहरी खदान में गिरा डंपर, ड्राइवर-क्लीनर की मौत..देखने वाले डर गए

यह दर्दनाक एक्सीडेंट वलसाड जिले के देहली गांव में हुआ है। जहां डंपर चालक को घने कोहर के चलते सामने का दिखाई नहीं दिया और अपना सुंतलन खो बैठा। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर की मौत के बाद शव बुरी तरह से डंपर में चिपके हुए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 2:08 PM IST / Updated: Dec 16 2020, 07:40 PM IST

वलसाड. गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पत्थर भरने जा एक डंपर तेज रफ्तार में निंयत्रण खो बैठा और वह 250 फीट गहरी खदान में जा गिरा। हादसे में डंपर चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। 

बड़ा भयानक था यह हादसा...
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट वलसाड जिले के देहली गांव में हुआ है। जहां डंपर चालक को घने कोहर के चलते सामने का दिखाई नहीं दिया और अपना सुंतलन खो बैठा। हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर और क्लीनर की मौत के बाद शव बुरी तरह से डंपर में चिपके हुए थे। 

Latest Videos

खाई को देखते ही डर गए लोग
जब कुछ लोगों ने ऊपर से नीचे डंपर को देखा तो वह डर गए, कहने लगे इसमें तो देखने में ही डर लगता है वहां जाने के बाद क्या हाल हुआ होगा। कुछ लोगों ने गहरी खाई को झांका ही नहीं।

कोई घना कोहरा तो कोई बता रहा ये वजह
मामले की जानकारी लगते ही पास में भानु मेटल इंडस्ट्रीज में काम करने वाले मजदूर मौके पर पहुंचे। इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद डंपर को क्रेन की मदद से निकाला गया। वहीं शवों को निकलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद कोई हादसे का कारण कोहरा बता रहा है तो कोई डंपर का टायर फटने को। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?