ये कैसी दोस्ती: 2 रोटी के पीछे एक दोस्त ने दूसरे की कर दी हत्या, पापी पेट में यूं मर गई इंसानियत

हैरान कर देने वाली यह घटना, वडोदरा जिले की है, जहां सिर्फ 2 रोटी के पीछे एक दोस्ती ने दूसरे की हत्या कर दी। दोनों मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले थे। वह यहां रहकर एक रिफाइनरी कंपनी में लेबर का काम करते थे और ही एक ही कमरे में किराए से रहते थे। 

वडोदरा (गुजरात). अक्सर सुना है कि दोस्ती का रिश्ता भाई से बड़ा होता है। लेकिन गजरात में एक ऐसा मामला सामने आया है जो  दोस्ती ही नहीं इंसानियत को शर्मसार करता है। जहां सिर्फ दो रोटी के पीछे एक दोस्त ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया।

दोनों दोस्त थे रुम पार्टनर
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना, वडोदरा जिले के करचिया गांव में सामने आई है। जहां रविवार को मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले धर्मेंद्र और शेतान सिंह यहां एक रिफाइनरी कंपनी में लेबर का काम करते थे और ही एक ही कमरे में किराए से रहते थे। दोनों के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि धर्मेंद्र ने शेतान के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे बुधवार को वडोदरा के सयाजी अस्पताल में मौत हो गई।

Latest Videos

(घटना के बाद आरोपी धर्मेंद्र को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।)

2 रोटी बनी मौत की वजह
बता दें कि शनिवार रात शैतान सिंह खाना खाने आया तो देखा कि धर्मेंद्र के लिए रोटियां कम हैं। तो वह पास में रहने वाले एक परिचित के यहां से मांगकर ले आया। धर्मेंद्र ने खाना खाया और सो गया। लेकिन दूसरे दिन धर्मेंद्र ने शैतान से कहा तू मेरे लिए रोटी क्यों मांगकर लाया था, वह आज मुझसे उसकी बदले पांच कलो आटा मांग रहा है। बस इसी बात पर दोनों के बीच में झगड़ा होने लगा। यही विवाद खूनी संघर्ष में तबदील हो गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025