SC ने गुजरात दंगों से जुड़े सभी केसों को किया बंद, तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत पर होगी सुनवाई

तीस्ता सीतलवाड़ पर आरोप है कि उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए गलत सबूत जुटाए थे। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगे से जुड़े सभी केस बंद करने का फैसला किया है।  

नई दिल्ली.  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मगंलवार को गुजरात दंगों (Gujarat Riots) से जुड़े मामले में अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने गुजरात दंगे में लगी विभिन्न याचिकाओं में सुनवाई करते हुए इससे जुड़े सभी केस की सुनवाई बंद करने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 9 मामलों में से 8 मामलों में फैसला आ चुका है। नरोदा ग्राम मामले में ट्रायल लास्ट स्टेज में है। वहीं, गुजरात में 2002 में हुए दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट जेल में बंद तीस्ता सीतलवाड़ के जमानत याचिका के मामले में भी सुनवाई करेगा। गुजरात सरकार ने तीस्ता की  जमानत का विरोध करते हुए हलफनामा दाखिल किया है।

जांच में सामने आया मामला 
हलफनामे में गुजरात सरकार के द्वारा कहा गया है कि इस मामले की जांच में सीतलवाड़ के खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने 2002 के सांप्रदायिक दंगों से गलत साबित जुटाए और बेगुनाह लोगों को फंसाने का काम किया।  

Latest Videos

सेशन कोर्ट ने जमानत देने से किया था इंकार
बता दें कि 30 जुलाई को सेशन कोर्ट ने को तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था आरोपियों का उद्देश्य गुजरात सरकार को ‘‘अस्थिर करना’’ और राज्य को बदनाम करना था। ऐसे में इन्हें इस मामले में जमानत नहीं दी जा सकती है। 

क्या है आरोप
बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ पर आरोप है कि उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए गलत सबूत जुटाए थे। अब इस मामले में वो जेल में बंद हैं। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने अब इसी मामले में जमानत याचिका दाखिल की है।  

कौन हैं तीस्ता सीतलवाड़
तीस्ता सीतलवाड़ का जन्म महाराष्ट्र में 1962 में हुआ। वो मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशट हैं। उनके पिता अतुल सीतलवाड़ वकील थे जबकि उनके दादा देश के पहले अटॉर्नी जनरल थे। उनका नाम  एमसी सीतलवाड़ था। तीस्ता सीतलवाड़ को 2007 में पद्मश्री सम्मान दिया गया था। 2002 में राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार भी मिल चुका है। अब वो एक समाजिक कार्यकर्ता हैं।

इसे भी पढ़ें-   6 महीने पहले हुई थी शादी, फैमली से साथ घूमने जा रहे थे 12 सदस्य, रास्ते में प्लान बदला और 6 लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह