गुजरात में रेप केस में उम्रकैद की सजा मिलते ही बौखलाया अपराधी, जज पर फेंका जूता, जाने फिर क्या हुआ

पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या करने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष पॉक्सो जज पीएस काला के फैसला सुनाने के बाद, सुजीत साकेत नाम के आरोपी ने जज की तरफ अपनी जूता फेंक दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 11:30 AM IST / Updated: Dec 29 2021, 05:13 PM IST

सूरत : गुजरात (Gujrat) में रेप और मर्डर दोषी ने उम्रकैद की सजा सुनते ही जज पर जूता फेंक दिया। सूरत (Surat) की एक अदालत ने बुधवार को पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या करने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष पॉक्सो जज पीएस काला के फैसला सुनाने के बाद, सुजीत साकेत नाम के आरोपी ने जज की तरफ अपनी जूता फेंक दिया। हालांकि उसका निशाना चूक गया और जूता विटनेस बॉक्स के करीब जा गिरा।

मध्यप्रदेश का रहने वाला है आरोपी
जानकारी के मुताबिक आरोपी सुजीत साकेत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का रहने वाला है। 30 अप्रैल को एक बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी। ये बच्ची एक प्रवासी मजदूर की थी। 27 साल  के आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने अगवा कर लिया। आरोपी बच्ची को लेकर सूनसान जगह पहुंचा और उसके रेप करने के बाद उसका गला घोंट दिया। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी  के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Latest Videos

26 गवाहों ने दिया बयान
हजीरा थाने में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम सहित संबंधित प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।। अदालत ने अभियोजन पक्ष की तरफ से पेश किए गए 26 गवाहों के बयानों को ध्यान में रखा। अदालत ने आदेश सुनाने से पहले 53 दस्तावेज के रूप में आए साक्ष्यों पर भी विचार किया। इसके बाद आरोपी को सजा सुनाई गई।

महाराष्ट्र में भी ऐसा ही मामला 
पिछले महीने महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जहां ठाणे में हत्या के एक आरोपी ने जज पर चप्पल फेंक दी थी। वह इस बात से गुस्से में था कि उसे मुकदमे की सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा है। यह घटना कल्याण में एक अदालत में हुई जहां विचाराधीन कैदी रोशन घोरपडे पर अपनी पत्नी और मां की हत्या का मुकदमा चल रहा है। सुनवाई के दौरान घोरपडे ने चप्पल उठाई और न्यायधीश पर फेंक दी। हालांकि, जज झुक गए और चप्पल उन्हें नहीं लगी।

इसे भी पढ़ें-डॉग से ऐसा प्यार नहीं देखा होगा:मां से कहा खुद मर जाऊंगा, कुत्ते को नहीं मारूंगा और गोद में लेकर लगा ली फांंसी
 

इसे भी पढ़ें-वाह रे सिस्टम ! आरटीओ ने साइकिल चालक का काटा लाखों रुपए का चालान
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024