गुजरात में रेप केस में उम्रकैद की सजा मिलते ही बौखलाया अपराधी, जज पर फेंका जूता, जाने फिर क्या हुआ

पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या करने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष पॉक्सो जज पीएस काला के फैसला सुनाने के बाद, सुजीत साकेत नाम के आरोपी ने जज की तरफ अपनी जूता फेंक दिया। 

सूरत : गुजरात (Gujrat) में रेप और मर्डर दोषी ने उम्रकैद की सजा सुनते ही जज पर जूता फेंक दिया। सूरत (Surat) की एक अदालत ने बुधवार को पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या करने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष पॉक्सो जज पीएस काला के फैसला सुनाने के बाद, सुजीत साकेत नाम के आरोपी ने जज की तरफ अपनी जूता फेंक दिया। हालांकि उसका निशाना चूक गया और जूता विटनेस बॉक्स के करीब जा गिरा।

मध्यप्रदेश का रहने वाला है आरोपी
जानकारी के मुताबिक आरोपी सुजीत साकेत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का रहने वाला है। 30 अप्रैल को एक बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी। ये बच्ची एक प्रवासी मजदूर की थी। 27 साल  के आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने अगवा कर लिया। आरोपी बच्ची को लेकर सूनसान जगह पहुंचा और उसके रेप करने के बाद उसका गला घोंट दिया। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी  के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Latest Videos

26 गवाहों ने दिया बयान
हजीरा थाने में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम सहित संबंधित प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।। अदालत ने अभियोजन पक्ष की तरफ से पेश किए गए 26 गवाहों के बयानों को ध्यान में रखा। अदालत ने आदेश सुनाने से पहले 53 दस्तावेज के रूप में आए साक्ष्यों पर भी विचार किया। इसके बाद आरोपी को सजा सुनाई गई।

महाराष्ट्र में भी ऐसा ही मामला 
पिछले महीने महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जहां ठाणे में हत्या के एक आरोपी ने जज पर चप्पल फेंक दी थी। वह इस बात से गुस्से में था कि उसे मुकदमे की सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा है। यह घटना कल्याण में एक अदालत में हुई जहां विचाराधीन कैदी रोशन घोरपडे पर अपनी पत्नी और मां की हत्या का मुकदमा चल रहा है। सुनवाई के दौरान घोरपडे ने चप्पल उठाई और न्यायधीश पर फेंक दी। हालांकि, जज झुक गए और चप्पल उन्हें नहीं लगी।

इसे भी पढ़ें-डॉग से ऐसा प्यार नहीं देखा होगा:मां से कहा खुद मर जाऊंगा, कुत्ते को नहीं मारूंगा और गोद में लेकर लगा ली फांंसी
 

इसे भी पढ़ें-वाह रे सिस्टम ! आरटीओ ने साइकिल चालक का काटा लाखों रुपए का चालान
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा