
सूरत : गुजरात (Gujrat) में रेप और मर्डर दोषी ने उम्रकैद की सजा सुनते ही जज पर जूता फेंक दिया। सूरत (Surat) की एक अदालत ने बुधवार को पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या करने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष पॉक्सो जज पीएस काला के फैसला सुनाने के बाद, सुजीत साकेत नाम के आरोपी ने जज की तरफ अपनी जूता फेंक दिया। हालांकि उसका निशाना चूक गया और जूता विटनेस बॉक्स के करीब जा गिरा।
मध्यप्रदेश का रहने वाला है आरोपी
जानकारी के मुताबिक आरोपी सुजीत साकेत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का रहने वाला है। 30 अप्रैल को एक बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी। ये बच्ची एक प्रवासी मजदूर की थी। 27 साल के आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने अगवा कर लिया। आरोपी बच्ची को लेकर सूनसान जगह पहुंचा और उसके रेप करने के बाद उसका गला घोंट दिया। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
26 गवाहों ने दिया बयान
हजीरा थाने में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम सहित संबंधित प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।। अदालत ने अभियोजन पक्ष की तरफ से पेश किए गए 26 गवाहों के बयानों को ध्यान में रखा। अदालत ने आदेश सुनाने से पहले 53 दस्तावेज के रूप में आए साक्ष्यों पर भी विचार किया। इसके बाद आरोपी को सजा सुनाई गई।
महाराष्ट्र में भी ऐसा ही मामला
पिछले महीने महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जहां ठाणे में हत्या के एक आरोपी ने जज पर चप्पल फेंक दी थी। वह इस बात से गुस्से में था कि उसे मुकदमे की सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा है। यह घटना कल्याण में एक अदालत में हुई जहां विचाराधीन कैदी रोशन घोरपडे पर अपनी पत्नी और मां की हत्या का मुकदमा चल रहा है। सुनवाई के दौरान घोरपडे ने चप्पल उठाई और न्यायधीश पर फेंक दी। हालांकि, जज झुक गए और चप्पल उन्हें नहीं लगी।
इसे भी पढ़ें-डॉग से ऐसा प्यार नहीं देखा होगा:मां से कहा खुद मर जाऊंगा, कुत्ते को नहीं मारूंगा और गोद में लेकर लगा ली फांंसी
इसे भी पढ़ें-वाह रे सिस्टम ! आरटीओ ने साइकिल चालक का काटा लाखों रुपए का चालान
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.