पिता की दिल दहला देने वाली मौत: बेटा कटे पैर पकड़ रोता रहा, तो बेटी सिर गोद में दहाड़ मार रोती रही

Published : Mar 20, 2022, 03:43 PM ISTUpdated : Mar 20, 2022, 05:51 PM IST
पिता की दिल दहला देने वाली मौत: बेटा कटे पैर पकड़ रोता रहा, तो बेटी सिर गोद में दहाड़ मार रोती रही

सार

गुजरात के पाटण शहर एक्सीडेंट का जो मामला सामने आया है, उसने हर किसी का दिल दहला दिया। यहां रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक ऊपर से ट्रेन तेज रफ्तार में गुजर गई। जिसके बाद युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। 

पाटण. गुजरात के पाटण शहर एक्सीडेंट का जो मामला सामने आया है, उसने हर किसी का दिल दहला दिया। जिसने भी यह भयावह मंजर देखा उसने दातों तले उंगलियां दबा लीं। क्योंकी यहां पर रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक ऊपर से ट्रेन तेज रफ्तार में गुजर गई। जिसके बाद युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। खबर मिलते ही मृतक के बेटा और बेटी मौके पर पहुंचे और वह पिता के कटे पैर और धड़ पकड़ रोते बिलखते रहे।

यह भी पढ़ें-प्यार में पागल आशिक ने ढाई साल के बच्चे का सिर काट की हत्या, जज ने शॉकिंग कहानी सुनते ही सुनाई सजा-ए-मौत

खून से लाल हो गई रेलवे पटरी
दरअसल, यह मामला पाटण के पास सुजनीपुर इलाके का है। जहां शनिवार को 45 वर्षीय सेवंती गोस्वामी नाम का युवक सुसाइड करने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रेन आने पर क्रॉसिंग का गेट बंदा हुआ और वहां से तेज रफ्तार में मालगाड़ी आ गई और युवक ट्रेन के सामने खड़ा हो गया। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी की युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। पटरी पर खून ही खून दिखाई देने लगा। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टकुड़ों को चादर में समेट बरामद किया।

यह भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम: 89 साल के बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी की काटी गर्दन, कहा-उन्हें जिंदा से ज्यादा मारना जरूरी था

बेट और बेटा पिता का कटा शव लेकर दहाड़ मारकर रोते रहे
पुलिस ने हादसे के बारे में मृतक के परिजनों को बताकर स्पॉट पर बुलाया। खबर मिलते ही मृतक के बेटा और बेटी मौके पर पहुंचे और पिता के शव के टुकड़े देख उनके होश उड़ गया। जहां बेटा पिता के कटे पैर पकड़ रोता रहा, तो वहीं बेटी अन्य धड़ पकड़ बिलखती रही। परिजनों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सेंवती किस बात से इतना परेशान था कि उसने सुसाइड कर लिया। बच्चों ने पुलिस को बताया कि हमें कभी पिता को देखकर ऐसा लगा कि वह किसी टेंशन में हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत
दोस्ती, गुस्सा और कत्ल: गोवा में रूसी नागरिक ने क्यों काटा दो महिलाओं का गला?