स्कूल में दोस्तों से बात करते वक्त गिरी 14 साल की छात्रा और थम गईं सांसे, परिजनों ने कहा- ड्रेस कोड ने ली जान

गुजरात के राजकोट में 8वीं क्लास में पढ़ने वाली 14 साल की एक लड़की की मौत ठंड लगने से हो गई। परिजनों ने कहा कि स्कूल के ड्रेस कोड के चलते उनकी बच्ची की मौत हुई।

राजकोट। सर्दी के चलते इन दिनों दिल का दौड़ा पड़ने की घटनाएं अधिक हो रहीं हैं। बच्चों और युवाओं को भी ऐसी परेशानी होने की जानकारी मिल रही है। एक ऐसी ही घटना गुजरात के राजकोट में हुई। यहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाली 14 साल की लड़की रिया सागर स्कूल में अपने दोस्तों से बात कर रही थी। इसी दौरान वह जमीन पर गिरी और उसकी सांसे थम गईं। परिजनों ने कहा कि स्कूल के ड्रेस कोड ने उनकी बच्ची की जान ले ली। 

घटना मंगलवार सुबह करीब 7:25 बजे ए वी जसानी विद्या मंदिर स्कूल में घटी थी। परिजनों ने बताया कि रिया की मौत ठंड लगने के चलते हुई। स्कूल प्रशासन ने ठंड होने के बाद भी बच्चों को उनकी पसंद के अनुसार गर्म कपड़े पहनने की इजाजत नहीं दी थी। बच्चों को सिर्फ यूनिफार्म स्वेटर पहनने दिया गया। दरअसल, ठंड बढ़ने पर जिला शिक्षा अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि मौजूदा ठंड के मौसम की स्थिति के मद्देनजर स्कूलों को सुबह अपने सामान्य समय से एक घंटे बाद खोला जाए। छात्रों द्वारा गर्म कपड़े पहनने के मामले में लचीला रुख रखा जाए। 

Latest Videos

कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई मौत
स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि रिया सागर की मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है। वहीं, बच्ची के परिजनों ने कहा कि रिया को दिल की कोई बीमारी नहीं थी। जिला शिक्षा अधिकारी बी एस कैला ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही बच्ची की मौत के सही कारणों का पता चलेगा। कैला ने कहा, "सुबह करीब 7:25 बजे रिया स्कूल की लॉबी में अपने दोस्तों के साथ बात करते वक्त गिर गई थी। स्कूल से 100 मीटर दूर ही एक अस्पताल है। रिया को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण दिल का दौड़ा पड़ना बताया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारण का पता चलेगा।” 

यह भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट रोते-रोते बोलीं- रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष खिलाड़ियों का करते हैं यौन उत्पीड़न

बीमारी नहीं थी मेरी बेटी
कैला ने कहा कि हमने स्कूलों को निर्देश दिया है कि सुबह 8 बजे के बाद स्कूल खोले आएं और बच्चों को शॉल, मफलर, जैकेट आदि पहनने की अनुमति दी जाए। यह 21 जनवरी तक लागू रहेगा। ढंड रहने पर इसे 27 जनवरी तक बढ़ाया जा सकता है। रिया की मां जानकी सागर ने कहा कि स्कूल का यूनिफॉर्म स्वेटर ठंड से बचने के लिए पर्याप्त नहीं है। स्कूल को छात्रों को गर्म कपड़े पहनने की अनुमति देनी चाहिए। मेरी बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। ठंड के कारण उसके दिल में खून जमने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- कोर्ट में बोलीं जैकलिन- सुकेश ने मेरी भावनाओं से खेला, नरक बना दिया जीवन, कराई थी प्राइवेट जेट से यात्रा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit