दंगा करने के मामले में हार्दिक पटेल गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट

अधिकारियों ने कहा कि पटेल को यहां रमोल थाने में दर्ज तीन साल पुराने दंगा मामले में गिरफ्तार किया गया है। मोरबी जिले के टंकारा कस्बे में मजिस्ट्रेट अदालत से बाहर निकलते ही पटेल को रमोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 


अहमदाबाद. गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल को तीन साल पुराने दंगा मामले में शुक्रवार को मोरबी जिले में अदालत के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया। वह एक मामले पर सुनवाई में पेश होने के लिये मोरबी में थे।

2017 में दर्ज हुआ था FIR

Latest Videos

अधिकारियों ने कहा कि पटेल को यहां रमोल थाने में दर्ज तीन साल पुराने दंगा मामले में गिरफ्तार किया गया है। मोरबी जिले के टंकारा कस्बे में मजिस्ट्रेट अदालत से बाहर निकलते ही पटेल को रमोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक के एस दवे ने कहा, 'अहमदाबाद की एक अदालत ने पटेल के खिलाफ मार्च 2017 में दर्ज दंगा मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद हमने टंकारा में अदालत के बाहर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। भाजपा पार्षद परेश पटेल ने हार्दिक और अन्य लोगों पर घर में घुसने और दंगा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।'

प्राथमिकी उस समय दर्ज कराई गई थी जब पटेल पाटीदारों को आरक्षण देने की मांग को लेकर चलाये जा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi