खतरनाक है यह कंगन, लड़कियों और महिलाओं के लिए हो सकता है रामबाण

सेकंड ईयर के एक स्टूडेंट हरीश गादी ने अनोखे तरह के कंगन बनाए हैं। युवक का दावा है कि कंगन को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। युवक का कहना- आए दिन खबरों में महिलाओं से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती है।

हैदराबाद. सेकंड ईयर के एक स्टूडेंट हरीश गादी ने अनोखे तरह के कंगन बनाए हैं। युवक का दावा है कि कंगन को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। युवक का कहना- आए दिन खबरों में महिलाओं से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती है। इस वजह से उसने ये कंगन तैयार किये हैं। युवक ने हैदराबाद के एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 

 

ऐसे काम करते हैं ये कंगन

युवक के मुताबिक, महिला को चूड़ी पहनकर एक निश्चित दिशा में अपने हाथ को झुकाना होगा। जिससे कंगन में लगा डिवाइस अपने आप एक्टिव हो जाएगा। जिसके बाद अगर कोई युवक महिला पर हमला करता है, तो उसे जोरदार झटका लगेगा। कंगन में लगी डिवाइस एक्टिव होने के बाद करंट छोड़ती है। बाद में डिवाइस महिला के लाइव लोकेशन को प्रोग्रामर के नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज देती है। चूड़ी की लागत 2000 रुपये है। हरीश का कहना है कि उन्हें इसे विकसित करने के लिए सरकारी मदद की अवश्यकता है। 

सेकंड ईयर के स्टूडेंड हैं हरीश

हरीश विशाखापट्टनम के गोदावरी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहे हैं। वे दूसरे ईयर के स्टूडेंट हैं। वे आंध्रप्रदेश के चौदावरम के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 19 साल है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December